घटना दिनांक 23.02.20 को फरियादिया द्वारा थाना पिछोर आकर सूचना दी, कि आरोपी नाहर सिंह पुत्र रामरतन लोधी निवासी ग्राम मनिकपुरा द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म किया, जिस पर से थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 106/20 धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में फरार आरोपी पिछोर बस स्टैण्ड पर देखा गया है और कहीं जाने की फिराख में यात्री प्रतीक्षालय पर बस का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी नाहर सिंह पुत्र रामरतन लोधी उम्र 33 साल निवासी ग्राम मनिकपुरा थाना पिछोर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव, उनि. प्रियंका पाराशर, प्रआर. अरविंद यादव, आर. हेमसिंह गुर्जर और आर. गौरव जाट की सराहनीय भूमिका रही।