युवा कांग्रेसियों द्वारा सेवायोजन कार्यालय बंद करने का अल्टीमेटम,प्रदर्शन।
लाखों रजिस्ट्रेशन के बाद,नौकरी मिली मात्र चार हजार को युवा कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन दिया ज्ञापन।
संवाददाता;हरिओम द्विवेदी: कानपुर:- शहर में बेरोजगार युवाओं की निरंतर बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार से शहर में बेरोजगारों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है। जिसका सीधा उदाहरण युवा कांग्रेसियों ने सेवायोजन कार्यालय पहुंचकर सेवा योजना अधिकारी से मिलकर बेरोजगारी की समस्या से अवगत कराते हुए सेवा योजन अधिकारी को कार्यालय में लाखों रजिस्ट्रेशन के बाद मात्र 4000 युवा बेरोजगारों को नौकरी का झुनझुना पकड़ा ने के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने प्रादेशिक सेवा नियोजन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पंजीकरण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग रखी।
जहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में ज्ञापन को हाथ में लेकर और तख्ती युवाओं को नौकरी चाहिए जैसे स्लोगन लिखकर कार्यालय में नारेबाजी करते हुए शहर के युवाओं को नौकरी देने की बात कही वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनीता शर्मा मोहम्मद शाहिद मोहम्मद तोहिद सिद्धकी ने देश और शहर के बेरोजगारों की बढ़ती संख्या को वर्तमान सरकार के लिए संकट बताया।
वही युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को सरकार दरकिनार ना करने की चेतावनी भी दी। वही युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने भी वर्तमान सरकार से चेतावनी भरे लहजे में कार्यालय द्वारा युवा बेरोजगारों को झुनझुना पकड़ा ने का खेल बंद करने का अल्टीमेटम दिया। वरिष्ठ नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री पुनीत राज शर्मा मोहम्मद शाहिद मोहम्मद तोहिद की आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।