विक्की कौशल बने सबसे लोकप्रिय एक्टर

सिनेमा

—अनिल बेदाग—
मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म भूत के बाद अभिनेता विक्की कौशल लोकप्रियता में अव्वल स्थान पर पहुंच गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के वायरल न्यूज श्रेणी में विक्की शीर्ष स्थान पर दिखायी दे रहें हैं। यह आँकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, वायरल न्यूज सेक्शन में विक्की कौशल ने 100 अंकों के साथ लोकप्रियता में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म भूत की वजह से और साथ ही अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ रहीं घनिष्ट दोस्ती की चर्चा की वजह से वह लोकप्रियता में अग्रणी स्थान पर रहें हैं।
शाहिद कपूर 46 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शाहिद को उनकी फिल्म के सेट पर लगी चोट के बाद वह अपने काम पर लौटेने की खबरों ने उन्हें सुर्खियों में रखा। जिसके बाद शाहिद ने अपनी पत्नी के साथ मनायें अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन के फोटो ने भी शाहिद को चर्चा में रखा। अपने जनमदिन के दौरान शाहिद की वायरल न्यूज में लोकप्रियता बढी दिखायी दी। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल 2’ ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नही दिखाया।  लेकिन बावजूद इसके युवाओं में कार्तिक की लोकप्रियता बरकरार हैं। 41 अंकों के साथ कार्तिक तिसरे स्थान पर बनें हुए हैं। टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज़ होने के बाद वह लोकप्रियता की सिढ़ियां चढतें दिखायी दे रहें हैं। स्कोर ट्रेंड्स के आंकडों के मुताबिक टाइगर 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड पार कर चुकी फिल्म तान्हाजी की सफलता के बाद  सुपरस्टार अजय देवगन लोकप्रियता में बनें हुए हैं। 36 अंकों के साथ अजय पांचवें स्थान पर हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक, अश्विन कौल, बतातें हैं “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं। इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *