शिवपुरी ब्यूरो वीरेंद्र वर्मा कोलारस मुंशी राम वर्मा
दिनांक 06.03.20 को फरियादी रामगोपाल पुत्र नकटूराम धाकड़ उम्र 55 साल निवासी तहसील के सामने पोहरी द्वारा थाना पोहरी में सूचना दी कि कोई अज्ञात चोर मेरे घर के सामने से मेरी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू की चुरा कर ले गये हैं फरियादी की सूचना पर से थाना पोहरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/20 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी श्री राकेस व्यास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया द्वारा उक्त घटना में चोरी गई बोलेरो एवं अज्ञात चोरांे की पतारसी में कस्बे के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालेे, सीसीटीव्ही फुटेज में चोरी होने वाली बोलेरो के साथ-साथ एक स्विफ्ट डिजायर वाहन चलती हुई दिखी। जिसके तार जिला मुरैना से जुड़ते हुए दिखे।, आज दिनांक 17.03.20 को थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदेही मुरैना के माताबसैया क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पोहरी द्वारा पुलिस टीम को माताबसैया जिला मुरैना रवाना किया गया, जहां पहुंचकर तलाश कररने पर आरोपी संदेही सुनील पुत्र नाथू सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी जिगनी, मुरैना को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील के कब्जे से चोरी गई बोलेरो क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू विधिवत बरामद कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया, उनि. योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि. अरविंद सिंह चैहान, आरक्षक मुकेश , कपिल, शिवम, संदीप, जितेन्द्र, शोभित एवं अतरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।