दैनिक अयोध्या टाइम (म.प्र.)ब्यूरो नितेश शर्मा के साथ अनिल गिरी।
सुसनेर।स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी, क्रिकेट एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी । कबड्डी में विजेता टीम के सदस्यों के नाम – प्रेम बरेठा, दीपक शर्मा, अर्जुन सिंह, मुकेश माली, अजय चैहान, विवेक शर्मा, अम्बाराम जाट है । क्रिकेट प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम विजेता रही एवं मेहंदी में कु. अल्शिफा कुरैशी प्रथम, कु. देवास कुंवर द्वितीय एवं रिंकू लौहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उक्त सभी प्रतियोगिताओ में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उक्त जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रामकुमार अंजोरिया ने दी ।