भारतीय महिला उद्यमी परिषद द्वारा विंटर क्वीन का आयोजन
भारतीय महिला उद्यमी परिषद नव वर्ष हर्षोल्लास साथ विंटर क्वीन का किया आयोजन विश्व में परिषद की सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया धमाल।
संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर भारती महिला उद्यमी परिषद द्वारा आज नव वर्ष का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा विशेष तौर पे विंटर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाएं तरह तरह की गर्म पोशाकों के सज संवर कर आईं। कोई कश्मीरी पोशाक तो कोई वेस्टर्न स्टाइल में सजी धजी रहीं।
संस्था की नीता रेज़ा को विंटर क्वीन के खिताब से नवाजा गया तो वही अन्य कई सदस्यों को भी विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपहार दिए गए। कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वलिखित गीत ग़ज़ल भी पेश किया।
अध्यक्ष पदमा शुक्ला, उपाध्यक्ष जया राजपूत, सचिव शशि ठाकुर, कोषाध्यक्ष डॉ आम्रपाली, सहसचिव वंदना मिश्रा, रोचना विश्नोई आदि मौजूद रही।