Mon. Jan 20th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

शिवसेना मण्डल प्रमुख कानपुर द्वारा राहगीरों को चाय वितरण

1 min read

शहर में बढ़ती सर्दी और जेएनयू में घमासान स्थिति के चलते देश में भय व्याप्त है जिसे दूर करने के लिए कानपुर विकास समिति के सदस्यों द्वारा राहगीरों को जाए वितरण किया गया। जिसे आप जनमानस में समरसता आए।

शिवकुमार विश्वकर्मा राहगीरों को चाय वितरण करते हुए IMG-2020 hod

संवाददाता हरिओम दुबे दी कानपुर:- कानपुर विकास समिति द्वारा चाय एवं ब्रेड राहगीरों में किया गया वितरण। कार्यक्रम नगर प्रमुख सत्यप्रकाश गुप्ता के अध्यक्षता बर्रा-6 आगमन रेस्टोरेन्ट मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे मौजूद श्री शिवकुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष कानपुर विकास (मण्डल प्रमुख शिवसेना कानपुर) ने बाताया की कल जिस प्रकार जेएनयू मे छात्रों के साथ मारपीट हुई उससे देश मे भय का माहौल बन गया है। केन्द्र सरकार की नीतियां बिफल साबित हो रही है। मा०प्रधानमंत्री जी एवं ग्रहमंत्री जी अपनी नीतियों पर पुनः विचार करने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री लक्ष्मण अग्निहोत्री उपाध्यक्ष,शिवम शुक्ला कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र राजपूत महासचिव,श्री आत्मानंद महाराज प्रवक्ता, नरेश शर्मा प्रचार प्रमुख,राधेश्याम श्रीवास्तव संयुक्त सचिव,विष्णु अवस्थी सचिव, सूरज सिंह श्याम बाबू यादव कार्यकारणी सदस्य, राहुल गुप्ता, शिवम, एलेक्स, सोनू, देवांश,प्रिंस,आदित्य, विकास, सिद्धार्थ,अमित, दीपक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *