Sun. Jan 19th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कल्याण के लिए खाई कसम

सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन में नव वर्ष मिलन समारोह, अधिवक्ता कल्याण के लिए खाई शपथ।

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता हित के लिए ली कसम

संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा नव वर्ष पर मिलन समारोह का आयोजन। एसोसिएशन हाल ग्राउंड फ्लोर लखनपुर में किया गया समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ( ए ० डी० जे ० )डी०डी० ओझा सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण ने केक काट किया। और कहा किआप सभी का नववर्ष मंगलमय हो और सभी के जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाए इसके उपरांत समारोह में सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता बी०एल०गुजराल द्वारा जी०एस०टी के संबंध में विधिक जानकारी दी गई।

उद्घाटन मुख्य अतिथि ( ए ० डी० जे ० )डी०डी० ओझा सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण ने केक काट

इसके बाद विशिष्ठ आमंत्रित सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन व प०रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा इस बात की शपथ दिलाई गई कि सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन नव वर्ष में निर्धनों गरीब असहाय और कमजोर तबके के लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे साथ ही अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने के लिए चल रहे संघर्षों में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी इसके उपरांत स्वल्पाहार किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्रेम कुमार गुप्त एवं संचालन महामंत्री विनय अवस्थी ने किया
प्रमुख रूप से रियाजुद्दीन जुनैदी कुलदीप नारायण बाजपेई संजय त्रिपाठी संतोष श्रीवास्तव विमल कटियार बृजमोहन गुप्ता आलोक तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *