Dainik Ayodhya Times

आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिली, पुरोहित की अर्जी खारिज    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली    राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

योग गुरुओं ने योग को सीढ़ी बनाकर बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया

June 21, 2017 by harshtandon Leave a Comment

योग गुरुओं ने योग को सीढ़ी बनाकर बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया

योग दिवस की तैयारियों के बीच ही इसका विश्लेषण भी शुरू हो चुका है कि भारत को इससे क्या विशेष लाभ हुआ है। गत वर्ष जब 193 देशों ने 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाने पर सहमति दी थी तो यह आभास हो गया था कि भारत भी अब विश्व बाजार में एक शक्ति के रूप में खड़ा दिखाई देगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है और भारत में तो सदियों से योग परम्परागत रूप से जीवन पद्धति का अंग रहा है। योग के चमत्कारिक नतीजों के कारण ही भारत में प्राचीन समय से ही योगाभ्यास की परम्परा रही है लेकिन आधुनिक जीवन पद्धति में इसे केवल कुछ लोगों तक ही सीमित कर दिया गया था और यह वह जमाना था जब संचार का माध्यम केवल अखबार हुआ करते थे, फिर दूरदर्शन आया लेकिन योग में क्रांति तब आयी जब टेलीविजन का दौर शुरू हुआ और बाबा रामदेव ने टी.वी. के माध्यम से इसे घर-घर पहुंचाया और फिर शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसे व्यापार और आयुर्वेद से जोड़कर अपना एक सम्राज्य खड़ा कर दिया।

बाबा रामदेव का तो यही दावा है कि उनके इस कारोबार से जो मुनाफा होगा, वह परोपकार में लगाया जाएगा और उनके इस कारोबार को भी उनके परिवार के लोग नहीं बल्कि उनकी संस्था के ही लोग चलाएंगे। कुछ इसी प्रकार की धारणा के साथ धीरूभाई अंबानी ने रिलाएंस इंडस्ट्री की शुरूआत की थी और शेयरों के जरिए अपने कारोबार में हिस्सेदारी देने के नाम पर देखते ही देखते अरबों का सम्राज्य खड़ा कर दिया था। आज रिलाएंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कम्पनी है और इसके मालिक सबसे धनी हैं। अंबानी इतने बड़े घर में रहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घरों से भी बड़ा आलीशान और सुविधा सम्पन्न उनका घर है और इससे जुड़ने वाले लोग कहां हैं या जिन्होंने शुरूआती दिनों में इसमें पैसा लगाया था, उनकी क्या दशा है किसी को भी मालूम नहीं है। इसी गति और धारणा को बाबा रामदेव भी बल दे रहे हैं और जिस गति से बाबा रामदेव का व्यापार बढ़ रहा है उसमें कोई दो राय नहीं है कि वह जल्दी ही अपने मिशन को पूरा कर लेंगे लेकिन वह भी प्रचार की उसी रणनीति को अपना रहे हैं जो बहुराष्ट्रीय कम्पनियां अपनाती हैं। वह अपने उत्पादों के ब्रांड को योग, आयुर्वेद एवं जीवन पद्धति से जोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भारत में जब आयोजन किया गया था तो विश्व के 193 देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया था और इससे पहले जब संयुक्त राष्ट्र में 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी, तभी यह कयास लगाये जाने लगे थे कि योग के रूप में भी एक बड़ा बाजार विकसित किया जा सकता है। इस वर्ष भी न्यूयार्क सहित विश्व के प्रमुख स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह लगातार दूसरा साल है, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को विशेष तौर पर रौशन किया जा रहा है और इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा कई समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। विश्वभर में योग की ख्याति होने से निशिचत रूप से इसका बाजार भी विकसित होगा और अभी प्रारंभिक चरण में योग क्रांति के जरिए आयुर्वेद और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं का बड़ा बाजार विकसित हो रहा है।
 
विश्व में जिस प्रकार से योग के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है वैसे ही योग से जुड़े छोटे-बड़े व्यापार का दायरा भी बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में योग से जुड़े व्यापार का आंकड़ा 20,000 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है। योग से जुड़ा कारोबार भारत ही नहीं दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। योग से जुड़ी एक्सेसरी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसमें योग से सम्बंधित मैट, जूते, सीडी, डीवीडी, बेंड आदि की मांग तेजी से बढ़ रही है। विश्व में योग एक्सेसरी का कारोबार करीब 7.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आंका गया है। अमेरिका और अन्य पश्चिम देशों में योग के प्रति जागरूकता के कारण एक लाख करोड़ रुपए का योग से जुड़ी किताबों और इससे जुड़ी वस्तुओं का व्यापार हो रहा है।
एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार योग सिखाने वाले योग टीचर्स की मांग हर साल 40 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। योग सिखाने का कारोबार देशभर में करीब 3.5 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसमें लगाए जाने योग शिविर, कॉरपोरेट्स कंपनी को दी जाने वाली ट्रेनिंग और प्राइवेट ट्रेनिंग शामिल है। दुनिया में योग सीखने वाले लोगों की संख्या करीब 30 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक भारतीय शामिल हैं।
एक अनुमान के अनुसार योग के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों का बाजार ही 1,000 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। योग कपड़ो के सेक्टर में फॉरएवर योग और अर्बन योग जैसी कई कंपनियां योग से जुड़े कपड़े बनाने के कारोबार में उतर चुकी हैं। योगा सेंटर्स और कंपनियां अपनी दीवारों पर लगाने के लिए योग से जुड़ी पेंटिंग्स अधिक खरीद रही हैं। योग पेंटिंग कारोबार का टर्नओवर करीब 800 करोड़ रुपए का हो गया है और यह भी हर साल तेजी से बढ़ रहा है। योग गुरूओं ने योग को सीढ़ी बनाकर बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया और उनकी संपत्ति साबित करने के लिए काफी है कि योग तन के लिए ही नहीं, धन के लिए भी अच्छा साबित हो रहा है। लेकिन ट्रस्ट के जरिए कारोबार करने वाले इन व्यापारी बाबाओं को टैक्स में रियायत नहीं मिलनी चाहिए।
योग का बाजार के बढ़ने के साथ ही आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पश्चिमी यूरोप, रूस, अमेरिका, कजाकिस्तान, यूएई, नेपाल, यूक्रेन, जापान, फिलीपींस, केन्या जैसे देशों में आयुर्वेदिक उत्पादों की जबरदस्त मांग है। एक अनुमान के अनुसार विश्व में आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पादों का 2015 में 83 बिलियन यूएस डॉलर का व्यापार हुआ जो 2020 तक 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर तक हो जाएगा। मेक इन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार योगगुरु बाबा रामदेव की पंतजलि का 31 मार्च 2017 तक 10, 561 करोड़ रुपये का व्यापार रहा।
योग दिवस शुरू होने का अमेरिका में योग बाजार पर कितना बड़ा प्रभाव पड़ा है इसकी बानगी इन आंकड़ों में दिखती है। 2008 के एक आंकड़े के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ (1.58 करोड़) लोग योग करते थे, लेकिन 2016 में यह संख्या बढ़कर 3.67 करोड़ पर पहुंच गयी। जिस रफ्तार से योग करने वाले बढ़े, उसी रफ्तार से योग सिखाने वाले स्कूल भी अमेरिका में खुले और लगातार खुलते जा रहे हैं।  2008 में सिर्फ 818 योग स्कूल थे और अब यह 3900 का आंकड़ा पार कर गया है। आज की तारीख में अमेरिका में योग का बिजनेस करीब 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। अमेरिका में योग के बारे में 2016 में योग एलांएस की रिपोर्ट के अनुसार 3 करोड़ 60 लाख लोग योग से स्वस्थ रहने के तरीकों को अपना रहे हैं। अमेरिका में योग के बाजार की कुल कीमत लगभग 27 बिलियन डालर हो चुकी है। 2012 की तुलना में इसमें 76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। योग बाजार में योग सिखाने वाले शिक्षकों की मांग देश ही नहीं विश्व के अन्य देशों में भी बढ़ रही है। योग एलाएंस की 2016 की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 76,000 पंजीकृत योग शिक्षक हैं और इसके साथ 7000 योग के स्कूल जुड़े हुए हैं।
छोटे से छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी की ज़रूरत होती है, लेकिन योग ने कई लोगों को करोड़पति, अरबपति बना दिया है। योग के व्यवसाय ने करोड़ों लोगों की जिन्दगी तो बदली ही लेकिन इसके हाईप्रोफाइल योगाचार्यों पर भी अथाह दौलत बरसाई और वह अब योगाचार्य नहीं व्यवसायी हो गए हैं। देश के कुछ चुनिंदा योग गुरुओं का विवरण इस प्रकार है:-
1. बाबा रामदेव के पतंजलि का कारोबार 11,000 करोड़ रुपए और 2021 तक का टारगेट 20,000 करोड़।
2. योगी हरभजन सिंह, सालाना कारोबार 100 करोड़ डॉलर।
3. भरत ठाकुर, कुल बाजार मूल्य- 10 करोड़ डॉलर।
4. बिक्रम चौधरी, कुल बाजार मूल्य: 7.5 करोड़ डॉलर।
5. श्री श्री रवि शंकर (1956 से), आर्ट ऑफ लिविंग, राजस्व: 1,156 करोड़ रुपए।
इन योग गुरुओं की सम्पत्ति से आंकलन किया जा सकता है कि आने वाले वर्षों में योग का कितना बड़ा बाजार विकसित होने जा रहा है। जब विश्वभर के 200 से ज्यादा देश इससे जुड़कर उत्सुकतावश भारत की ओर देख रहे हैं और उनका भी यह मानना है कि इस जीवन पद्धति का जनक केवल भारत है और भारत ही इसमें विश्व गुरु की भूमिका निभा सकता है।

Filed Under: लेख, स्वास्थ्य

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ab-1
  • website-head
  • sai-1
  • ab
  • fl
  • beti-bachao

Bollywood

  • advert
  • advert

Vacancy

ड्रैगन की घुसपैठ: चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर मंडराता रहा चीनी हेलीकॉप्टर

(no title)

भारत में संभव नहीं फुकुशिमा जैसी दुर्घटना: परमाणु वैज्ञानिक

पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से होगा शुरू, लाइसेंस मिला

BSE सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी 9,500 अंक के पार

उद्योग एवं व्यापार

रिवॉल्वर रानी ने आखिरकार इस शख्स से कर ली शादी

*डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार ने उठाया ये जरूरी कदम…*

टोल फ्री नंबर Narendra Modi PM

Advertisement

Our Facebook Page

© 2017 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    ▼
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post