पोस्टमार्टम देर से होने के कारण,व्यापारियों ने किया हंगामा।
व्यापार मंडल के लोगों ने अपने साथी की हत्या के विरोध में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा हंगामे की वजह पोस्टमार्टम देर से होने की बताई जा रही है और वह जल्द से जल्द व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी की भी मांग की कुछ व्यापारियों ने राहगीरों से भी की बदसलूकी।
कानपुर नगर, रिपोर्ट हरिओम द्विवेदी शनिवार की रात को चमनगंज के भन्नानापुरवा क्षेत्र में हुई एक फैक्ट्रील मालिक की हत्या के मामले मे सैकड़ों की संख्या में व्यापारी रविवार को पास्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव के पोस्टमार्टम में देरी को लेकर जबर्दस्त हंगामा किया। व्यापारियों ने जहां दोनो तरफ रोड जाम कर दी तो वहां से निकलने वाले राहगीरो के साथ बेवजह मारपीट भी की। इस भीड को उकसाने वाले कुछ राजनैतिक दलों के लोग भी लगे रहे। उपस्थित पुलिस ने व्यापारियों को समझाने की कई बार कोशिश की लेकिन व्यापारियों ने पुलिस की एक न सुनी।
बीते शनिवार को चमनगंज के भन्नानापुरवा स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री के आफिस में घुसकर दो बदमाशो ने मालिक “विमल गुप्ता” की हत्या कर दी थी।और हत्या के दार बदमाशो ने लूट भी की थी। कल रविवार को इस घटना के विरोध में तथा पोस्टमार्टम हाउस में शव के पोस्टमार्टम में हो रही देनी को देखकर व्यापारी आक्रोशित हो उठे और उन्होने पोस्टमार्टम के बाहर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने दोनो तरफ की सडके जाम कर दी और वाहन सवारो के साथ हाथा पाई भी की। वहीं उनके गुस्से का सामना पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों को भी करना पडा। अपराध पर अंकुश न लग पाने तथा पोस्टमार्टम में देरी के चलते व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान कई वाहन सवारों को व्यापारियों ने हाथों में ईट-पत्थर लेकर दौडा भी लिया और कई वाहन सवारो की जमकर पिटाई की। इस दौरान सीओ स्वरूप नगर मनोज गुप्ता ने व्यापारियों को समणने की कोशिश भी की लेकिन व्यापारी अपराधियों को जल्द पकडने और जल्द पोस्टमार्टम करवाने की जिद पर अडे रहे। वहीं व्यापार पवन गुप्ता ने बताया कि मृतक उनमें से एक व्यापारी भाई था जिसकी गोली मार कर हत्या कर दी गीय लेकिन पुलिस अब उसकी डेडबाॅडी में पास्टमार्टम करने में देरी कर रही है और आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से दूर है जिसके विरोध में हम लोग हंगामा कर रोड जाम कर रहे है।
व्यापारियों में शामिल रहे राजनैतिक चेहरे
व्यापारी की हत्या में व्यापारी साथियों का आक्रोश जायज था लेकिन पोस्टमार्टम में हुए हंगामें के बीच कुछ राजनैतिक दलों के लोगो ने लाभ उठाने में कसर नही छोडी या यूं कहे कि व्यापारियों को भडकाने का पूरा काम इन्ही लोगे ने किया। मौके पर व्यापारियों ने सिर्फ अपना आक्रोष व्यक्त किया था लेकिन वाहनो के आगे लेटना, सडक रोकने का इन्ही के द्वारा किया गया। वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी कमलेश फाइटर जो वहां से गुजर रहे थे और उन्हे भी रोक दिया गया उन्होने कहा कि इस तरह के किसी समस्या का हल नही हो सकता। व्यापारी समूह में अधिकारियों से भेंट करे अपने बात कहे और कार्यवाही का दबाव बनाये। ऐसा करने से महज आम जनता को ही परेशानी होती है। फिलहाल रास्ता रोके जाने पर जाम की स्थिति बनी और कई एम्बुलेंस जाम में फंसी दिखाई दी।
Leave a Reply