भाजपा आई •टी विभाग कानपुर उ • द्वारा मा• प्रधानमंत्री जी की कैशलेस स्कीम के तहत लांच किये गये भीम ऐप के बारे मे जनता को जागरूक करने के लिये भीम ऐप डाउनलोड कैम्प का आयोजन आज रविवार दिनांक 16-04-2017 को शाम 5 बजे शास्त्री चौक चौराह पर किया ।
हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी, गेंहू की फसल खाक
-
कानपुर, 16 अप्रैल। सरसौल थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लाऊखेड़ा गांव के किसान बाबूराम अपनी पकी गेंहू की फसल सुबह 10 बजे काट रहा था। तभी खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलने लगी और खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगता देख किसान तत्काल गांव को सूचना दी, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे आग को काबू करने में जुट गये। पास के ट्यूबवेल को चालू करवाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान की सारी फसल खाक हो गई। किसान ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई कि हाइटेंशन लाइन के तार बहुत ढीले हैं किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। पर विभाग सुध लेना उचित नहीं समझा जिसके चलते आज मेरी पूरी फसल लगभग पचास हजार की नष्ट हो गई। एसडीएम ने बताया कि फसल जलने की जानकारी हुई है, शासन के निर्देशानुसार किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
पति की पिटाई से विवाहिता की मौत
कानपुर, 16 अप्रैल । शिवराजपुर थाना क्षेत्र में मां से मिलने गई विवाहिता को पति ने जमकर पीटा। घायल होने पर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मायके पक्ष की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुज्जापुर निवासी गोविन्द तिवारी की 2012 में पड़ोस में रहने वाली शिवानी (23) से शादी हुई थी। इनके सात माह का बेटा प्रशांत है। शिवानी की मां का आरोप है कि बेटी शुक्रवार सुबह मायके आई थी। जिससे दामाद नाराज हो गए और घर लौटने पर बेटी को जमकर पीटा।
मारपीट के बाद बेटी की हालत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान बीती देर रात मौत हो गई। मायके पक्ष ने दामाद के साथ ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है
डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली
कानपुर, । गर्मी बढ़ते ही लगातार जनपद में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते दमकल विभाग तीन दिवसीय पद यात्रा कर शहरवासियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है।
रविवार को अग्निशमन मीरपुर व जाजमऊ स्टेशन द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ मीरपुर अग्निशमन अधिकारी एस.एन. सिंह, मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन लखन शुक्ल ने हरी झंडी दिखा कर किया। सबसे पहले रसायनिक यंत्रों के जरिए अग्नि बुझाने का डेमो प्रस्तुत किया गया। इस डेमो को देखने के लिए स्थानीय लोगों व खासतौर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही दमकल विभाग ने अग्नि की सुरक्षा से संबंधित महिलाओं से सवाल किया। जिसमें चार महिलाओं के सही जवाब होने पर सम्मानित करने का फैसला लिया गया।
रैली में फायर की गाड़ियों के अतिरिक्त घुड़सवार सिपाहियों ने भी भाग लिया। लखन शुक्ला एवं एसएन सिंह ने बताया रैली मीरपुर पुलिस लाइन, एयर फोर्स अस्पताल, लालबंगला, जाजमऊ, रूमा, श्याम नगर, यशोदा नगर, बाईपास, किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, टाटमिल होते हुए मीरपुर स्टेशन में समाप्त हुई। रैली में लोगां को हैंडबिल पोस्टर बाट कर जागरूक किया गया। बताया गया कि अगर सिलेंडर से आग लगती है तो पुलिस व दमकल को सूचना के साथ गीला बोरा सिलेंडर में जरूर डाल दें। इसके साथ ही घरों की बिजली स्विच जरूर चेक करा ली जायें। कहा गया कि आग तीन कारणों से लगती है, तापमान, हवा व ईंधन अगर इनमें से किसी को अलग कर दिया जाय तो आग पर काबू पाया जा सकता है। इस दौरान एसएन सिंह, गणेश शंकर मिश्रा, लखन शुक्ला, अनंत मिश्रा, हरीश तिवारी, बलवीर सिंह, गैन सिंह, विनोद सिंह, जावेद अहमद आदि मौजूद रहें।
महिला द्वारा पकड़ा गया लुटेरा
कानपुर, 16 अप्रैल । बर्रा पुलिस को क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेंरो को पकड़ने मे बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पिछले दिनों महिला के साथ हुई लूट की घटना मे शामिल एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये युवक की शिनाख्त लूट की शिकार पीड़ित महिला ने की। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश मे जूटी हैं।
भोगनीपुर निवासी अरविंद की पत्नी पुष्पलता नौ अप्रैल को लखनऊ मे एक शादी समारोह मे गई थी। लौटते वक्त पुष्पलता बेटी और नन्द के बर्रा बाईपास स्थित कैनरा बैंक के पास मैजिक का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बाइक सवारों ने छपट्टा मारकर उनकी चैन लूट ली थी। जिसकी तहरीर बर्रा थाने मे पीड़िता देकर चली गई थी। कल शाम को मुखबिर की सूचना पर बर्रा निवासी सचिन उर्फ गनपत को गिरफ्तार किया।
सचिन के पिता प्रमोद कुमार शिक्षक है। बर्रा पुलिस ने लूट की शिकार महिला को बुलाकर सचिन की पहचान कराई तो उसने उसे पहचान लिया। पीड़िता ने बताया कि इसी ने मेरे साथ लूट की थी। युवक की पहचान होने के बाद बर्रा पुलिस पकड़े गये युवक से उसके अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ के बाद तलाश मे जूटी हैं
क्षेत्रीय जनता के बीच मेयर प्रत्यासी ने किया शर्बत वितरण
कानपुर : नौबस्ता के यसोदा नगर इलाके में तेज धूप के बीच शीतल शर्बत का वितरण करके क्षेत्रीय जनता को ठंडक पहुंचायी । भारी भीड़ के बीच लोगों ने शर्बत पीकर मेयर पद के प्रत्यासी जुझारू कर्मठशील युवा अमित पांडेय के कार्य को सराहा । कानपुर नगर की जनता के बीच कई वर्षो से अपनी ईमानदार छवि को लेकर जनता मेयर पद के लिए अमित पांडेय को काफी पसंद कर रही है और आज शर्बत वितरण के मौके पर भारी भीड़ के बीच जनता स्नेह प्राप्त हुआ ।।
फूंका गया नवाज ष्षरीफ का पुतला
कानपुर नगर, एमएमए जौहर फैंस एसो0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाषमी की अगुवाई में परेड स्थित षिक्षक र्पाक चैराहे पर पूर्व भारतीय सेना अधिकारी एवं पेषे से कारोबारी कुलभूषण जाघव को पाकिस्तान सरकार द्वारा ष्षडयंत्र के तहत फंसाकर पाकिस्तान सैन्य आदाल द्वारा ुांसी की सजा सुनाए जाने के विरोध में प्रधानमंत्री पाकिस्तान नवाज ष्षरीफ का पुतला फूंककर रिहाई की मांग की गयी। इस अवसर पर कहा गया कि पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से जाधव को रिहा करे इसी में उसकी भलाई है वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहे। हाषमी ने कहा कि हिन्दुस्तान का मुस्लिम युवा पाक की इस साजिष का जवाब पत्थर से देगा। मांग करते हुए कहा कि भारत हर प्रकार से पाक के नापाक इरादो को असफल करे और सीमाओं पर मोर्चा सभालें इस दौरान ष्षहाबुददीन, तौफीक ष्षाह, इरफान बरकाती, सैयद सुहैल, अयाज काजी, फैज बेग, युसुफ रजा आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता कैम्प में सपाईयों ने बहाया पसीना
कानपुर नगर, सपा द्वारा ष्षुरू किये गये सदस्यता अभियान के लिए पदाधिकारियों ने दिन भर पसीना बहाया। कडी धूप, और भीषण गर्मी में भी एक-एक सदस्य बनाने के लिए लोग तत्पर दिखे। रामादेवी चैराहे पर कैम्प लगाकर लेागों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। प्रारम्भिक सदस्यता ष्षुक्ल के रूप में 20 रू0 लेकर सदस्यों को रसीद भी दी गयी, जिसमें एक जुलाई 2017 से 30 जून 2022 तक के लिए लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। नगर और ग्रामीण पदाधिकारियों को भी इस सदस्यता अभियान को जोर ष्षोर से चलाने का निदेष दिया गया है। इस दौरान महेन्द्र सिंह यादव पूरे दिन कैम्प में मौजूद रहे। रामादेवी में लगे कैम्प में कुल 765 सदस्य बनाये गये। इसके अलावा रविवार को महाराजपुर में भी कैम्प लगाकर लोगों को सदस्यता दिलाई गयी।
सम्पन्न हुआ प्राथमिक षिक्षा सुधार परिकल्प का अधिवेशन
कानपुर नगर, रविवार को प्राथमिक शिक्षा सुधार परिकल्प का वार्षिक नवम अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेा0 एचसी वर्मा ने शिक्षा का स्तर सुधारने की अधिकाधिक सलाह दी। इसस पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। संस्था की उपाध्यक्षा ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा इस प्राथमिक विधायल को गोद लिया गया और यहां की सारी व्यवस्थाओं का उचित ख्याल रखा जा रहा है। कहा कि जब से रोटरी क्लब उनके साथ जुडा है विधालय की प्रगति में और भी निखार आ गया है। विधायल की जमीन और छतों को ठीक कराया गया, बच्चों के लिए ठण्डे पानी की मशीन लगायी गयी तथा बच्चो की पढाई से लेकर शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया गया है। इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का संचालन विजया मिश्रा ने किया तथा कोषाध्यक्षा शान्ता मुर्खजी, मृदला चतुर्वेदी, नीलम कपूर, मानती आर्या, पवुष्पा खन्ना, आएन त्रिवेदी, कैलाश चन्द्र मश्रा आदि उपस्थित रहे।
पांच वर्ष से बिजली कनेक्षन को भटक रहे तीस परिवार
Û केस्को अधिकारी, डीएम, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री तक लगा चुके चक्कर
Û योगी सरकार में बंधी बिजली कनेक्शन की आस
कानपुर नगर, सबका साथ सबका विकास के नीति के साथ सूबे में हर घर में बिजली पहुंचाने की बात को सुनकर ऐसे तीस परिवारो में आशा की किरण जाग उठी है जो पिछले पांच वर्षो से बिना बिजली के जीवन यापन कर रहें है। कई नेताओ, अधिकारियो के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हे अभी तक बिजली कनेक्शन नही दिया गया। अब सभी पीडित एक बार फिर लखनऊ जाकर भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर अपनी पीडा बतायेंगे।
गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में पक्का तालाब आराजी सं0 769 व अन्य दो आराजी मुसवानपुर, कल्यानुपर में बसे लगभग तीस परिवारों को पिछले पांच सालों में बिजली कनेक्शन नही मिल सका है। महज मुख्य सडक उनके घरों से 150 मीटर पर है जहां बिजली के खंभे है लेकिन उनकी आराजी में कनेक्शन नही दिये गये। इस सम्बन्ध में वहां के निवासियों ने बताया कि उन्होने सोसाइटी से जगह खरीदी थी और अपने रहने के लिए मकान बनवाये थे। यहां बिजली कनेक्शन नही था। जिसके लिए जेई केस्को एमडी, भाजपा के सत्यदेव पचैरी, सांसद मुरली मनोहर जोशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक से मुलाकात कर पीडा व्यक्त की गयी थी, लेकिन उनकी फरियाद किसी ने न सुनी और सर्दी-गर्मी-बरसात यहां के निवासी बिना बिजली के जीवन यापन करने को मजबूर है। लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में सत्यदेव पचैरी ने आश्वासन दिया था लेकिन किया कुछ भी नही। वहीं केस्कों एमडी द्वारा कहा गया कि यह सोसायटी की जगह है, यदि विधायक अपनी निधी से इलाके में ट्रांसफार्मर लगवा दे तो समस्या का हल हो सकता है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। अब जब फिर भीषण गर्मी पडने लगी है तो जीना हराम हो गया है। लोगो ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर बिजली का आश्वासन दिया है तो उन्हे भी उम्मीद जाग उठी है और वह सभी जल्द ही केस्को एमडी, डीएम से मिलकर एक बार पुनः अपना प्रार्थनापत्र सौंपेगे साथ ही बिजली कनेक्शन न मिलने पर वह सीधे उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से जाकर अपनी पीडा व्यक्त करेंगे।
- 1
- 2
- 3
- …
- 19
- Next Page »