Dainik Ayodhya Times

Congratulations, you just completed Horizontal Scrolling Announcement plugin installation. आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • News Delhi
  • News UP
  • Kanpur News
  • Bollywood
  • Hollywood
  • Videos
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

सुरभि किरदार का चयन करते समय छवि की चिंता नहीं करती

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

किरदार का चयन करते समय छवि की चिंता नहीं रहती: सुरभि

कोच्चि। मलयाली फिल्म ‘मिन्नमिनुन्गू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुरभि लक्ष्मी ने कहा कि वह किसी फिल्म में किरदार का चयन करते समय ‘‘छवि’’ के बारे में नहीं सोचतीं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती हैं जो आसानी से किसी भी किरदार को निभा सके और उसे और खूबसूरत बनाए। 30 साल की अभिनेत्री ने सहां एर्नाकुलम प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ एक मुलाकात में कहा, ‘‘मैं किरदारों का चयन करते समय छवि के बारे में नहीं सोचती। किरदार की उम्र भूमिका का चयन करते समय कारक नहीं होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘एम-80 मूसा’ नाम के एक लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम में दो बच्चों की मां की भूमिका निभायी थी जिसने असल में अभिनय क्षेत्र में उनका महत्व बढ़ाने में मदद की।सुरभि ने ‘मिन्नमिनुन्गू’ में भी एक किशोरवय लड़की की मां का किरदार निभाया है। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर कहा, ‘‘मैं अब भी हैरान हूं.. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।”

Filed Under: Bollywood, खबरें, सिनेमा

आजकल की अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती नहींः सलमान

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

आजकल की अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती नहींः सलमान

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि आजकल की अभिनेत्रियों को पुराने जमाने की अदाकाराओं से अपने समकालीनों से दोस्ती करने के तरीके सीखने की जरूरत है। सलमान ने कहा, ‘‘वहीदा रहमान आंटी और हम एक ही परिसर में रहते थे। हेलन आंटी और वो सब बेहद करीब थीं। आजकल की अभिनेत्रियों को उनसे भी सीखने की जरूरत है।’’ सलमान ने कहा, ‘‘शायरा बानो, आशा, और साधना आंटी वास्तव में आपस में बहुत करीबी थीं। यह ऐसी बात है, जो आजकल देखने को नहीं मिलती। मुझे लगता है कि यह उस पीढ़ी की सबसे अच्छी बात रही होगी। आज इस तरह की बातों की कमी है।’’

सलमान ने ये बातें सोमवार रात बांद्रा में आशा पारेख की जीवनी ‘दि हिट गर्ल’ के विमोचन मौके पर कहीं। पारेख के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुये सलमान ने कहा कि दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख उन्हें बहुत प्रिय थीं और वह बचपन से उन्हें जानते हैं। सलमान इस विमोचन कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पधारे थे। सलमान ने कहा, ‘‘मैं वाकई बहुत खुश हूं कि इस किताब के विमोचन मौके पर मौजूद हूं। आपको यह किताब जरूर खरीदनी चाहिये, क्योंकि इस पीढ़ी के लोगों ने व्यावसायिक और व्यक्तिगत तौर पर साफ सुधरा जीवन जीया। यह मूल्यों और सिद्धान्तों की पुस्तक होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस किताब में उतार-चढ़ाव और मजेदार लम्हे बयां होंगे। मुझे लगता है कि आप सभी को यह किताब पढ़नी चाहिये, क्योंकि यह व्यक्ति के रूप में आपका विकास करेगा।’’

Filed Under: Bollywood, खबरें, सिनेमा

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने निर्माण कंपनी की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ की सफलता के बाद अब एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाएंगी। अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अनुष्का ने क्रिएज इंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है जिसके साथ मिल कर अभिनेत्री फिल्म का निर्माण करेंगी। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गयी है।

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की जाएगी। क्लीन स्लेट फिल्मस के कर्नेश शर्मा ने एक बयान में बताया, ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ की एक के बाद एक सफलता से टीम उत्साहित है और इस गर्मी में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। उन्होंने बताया, ‘‘इस फिल्म के साथ हम क्रिअर्ज के साथ अपना काम शुरू करने जा रहे हैं। हम आकर्षक सामग्री के साथ सिनेमा बनाने जा रहे हैं जो ना केवल प्रेम कहानी होगी बल्कि सफल भी होगी।’’ इस बीच, अनुष्का की अगली फिल्म इम्तियाज अली की रोमांस पर आधारित होगी जिसमें वह शाहरूख खान के साथ नजर आएंगी।

Filed Under: Bollywood, Hollywood, खबरें, सिनेमा

बॉलीवुड में पैर जमाना असंभव नहीं: गुरमीत चौधरी

April 11, 2017 by harshtandon Leave a Comment

बॉलीवुड में पैर जमाना असंभव नहीं: गुरमीत चौधरी

मुंबई। टीवी धारावाहिकों से घर-घर पहचाने जाने वाले गुरमीत चौधरी बॉलीवुड में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में अभिनेता का कहना है कि यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं। ‘रामायण’, ‘गीत’, ‘पुनर्विवाह’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय करने वाले गुरमीत ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरआत ‘खामोशियां’ फिल्म से की थी। उन्होंने ‘वजह तुम हो’ और हाल ही में आई फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ जसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने बताया, ‘‘फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना मुश्किल तो है लेकिन असंभव नहीं है। आप जिस तरह का काम करना चाहते हैं, उस तरह का काम मिलना मुश्किल है। विशेष तौर पर जब आप फिल्म जगत से जुड़े किसी परिवार से नहीं आते हैं तो यहां तक पहुंचना मुश्किल है। मैंने काफी लंबा रास्ता तय किया है, पहले मैं कुछ भी नहीं था लेकिन अब मैं टीवी शो से लेकर फिल्में भी कर रहा हूं।’’

गुरमीत को टीवी कार्यक्रमों से काफी लोकप्रियता हासिल हुई लेकिन उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्मों की असफलता से दुखी था क्योंकि मैंने सोचा था कि ये फिल्में अच्छी हैं। सौभाग्यवश मेरे काम की प्रशंसा की गई। सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे काम मिल रहा है।’’ अभिनेता ने कहा कि वह कठिन मेहनत में विश्वास करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। गुरमीत का कहना है कि वह टेलिविजन पर वापस लौटने के इच्छुक नहीं हैं।

Filed Under: Bollywood, सिनेमा

COMEDY

April 9, 2017 by harshtandon Leave a Comment

https://dainikayodhyatimes.in/wp-content/uploads/2017/04/Kids-Funny-Video-★-Funny-Videos-Of-Kids-★-Funny-Videos-For-Kids-★-Funny-Baby-Fails-YouTube-360p.mp4
https://dainikayodhyatimes.in/wp-content/uploads/2017/04/Nagin-Dance-in-Meerut-UP-by-k.k.-YouTube-360p.mp4
https://dainikayodhyatimes.in/wp-content/uploads/2017/04/देखोगे-तो-पेट-भरकर-हसोगे-_Talking-tom-funny-Cat-videos-_-latest-funny-video-2017-_tom-in-hindi-10-YouTube-360p.mp4

Filed Under: Bollywood, युवा

अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

April 8, 2017 by harshtandon Leave a Comment

अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है और मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है। अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वर्ष 1959 के नानावटी मामले से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया था। राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्मकार प्रियदर्शन के नेतृत्व वाली जूरी ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना है। सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू- द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।

अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ ने हिंदी फिल्मों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। फिल्म एयरहोस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित थी जो कि विमान अपहरण मामले में यात्रियों की जान बचाते हुए आतंकवादियों द्वारा मार दी गई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में समीक्षकों द्वारा सराही गई सोनम कपूर की बेहतरीन अदाकारी का विशेष उल्लेख भी किया गया है। ‘धनक’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म और तेलुगू फिल्म ‘साथमनाम भक्ति’ को लोकप्रिय फिल्म चुना गया है। आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’ के लिए कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार चुना गया है।

Filed Under: Bollywood, Hollywood, खबरें, सिनेमा

नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए हर तीन चार साल में नोट बदल देगी सरकार

April 7, 2017 by harshtandon Leave a Comment

नकली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए सरकार 500 और 2000 रुपये के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने की सोच रही है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर यह फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर विकसित देश अपने करेंसी नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में बदल देते हैं. भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है।भारतीय नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से लंबित है. वर्ष 2000 में 1000 रुपये का नोट पेश किया गया था और उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं 1987 में पेश 500 रुपये का नोट पेश किया और उसमें बदलाव एक दशक पहले किया गया था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने काले धन तथा जाली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था, जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट का चलन बंद कर दिया गया था. इसके साथ 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नए करेंसी नोटों में भी अतिरिक्त सुरक्षा फीचर नहीं हैं. हाल ही में पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि 17 सुरक्षा फीचर में से कम से कम 11 की नकल की गई है।

Filed Under: Bollywood, Hollywood, Kanpur News, News Delhi, News MP, News UP, News Uttrakhand, Uncategorized

अमोनकर का निधन शास्त्रीय संगीत को नुकसान: लता

April 4, 2017 by harshtandon Leave a Comment

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने किशोरी अमोनकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए बड़ी क्षति है। जानी मानी शास्त्रीय गायिका अमोनकर का सोमवार रात अपने आवास पर निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं। लता ने ट्वीट कर अमोनकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे अभी अभी पता चला कि महान शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर जी का स्वर्गवास हुआ, यह सुन कर मुझे बहुत दुख हुआ। वह एक असाधारण गायिका थीं।’’ लता ने ट्वीट किया, ‘‘उनके जाने से शास्त्रीय संगीत जगत को बहुत हानि हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

श्रेया घोषाल, शबाना आजमी, विशाल ददलानी जैसे अनेक गायकों और सेलिब्रिटियों ने भी अमोनकर के निधन पर दुख व्यक्त किया। शबाना ने लिखा, ‘‘बहुत बड़ा नुकसान है। मैं उनकी बड़ी प्रशंसक रही हूं और अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं उस समय की हूं जब मैंने किशोरी अमोनकर को गाते हुए सुना है।’’ श्रेया ने लिखा, ‘‘किशोरी अमोनकर नहीं रहीं। मेरे प्ररणास्रोतों में से एक थीं। उनकी आवाज और मधुर गायकी बचपन से मेरे जीवन का हिस्सा रही है।’’ विशाल ने लिखा, ‘‘भगवान किशोरी अमोनकर जी की आत्मा को शांति दे। उनकी रौशनी के बिना संगीत की दुनिया धुंधला गई है।’’ कैलाश खेर ने ट्वीट किया, ‘‘महान गायकों में से एक इस दुनिया को छोड़ कर आगे की यात्रा के लिए निकल पड़ी। संगीम का संस्थान..भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ गायक एवं संगीतकार सलीम मर्चेंट ने कहा, ‘‘किशारी अमोनकर जी चली गईं..उनका संगीत अमर है..और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। वह हमारी भारत रत्न हैं। उनकी कमी खलेगी।’’

Filed Under: Bollywood, News Delhi, राष्ट्रीय

अमिताभ ने नये सीबीएफसी कार्यालय का शुभारंभ किया

April 4, 2017 by harshtandon Leave a Comment

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अनुपम खेर, रमेश सिप्पी और अन्य की मौजूदगी में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नये कार्यालय का आज शुभारंभ किया। सीबीएफसी को मालाबार हिल में अपने पुराने दफ्तर में जगह की कमी थी। वहां पर उसका कार्यालय 1950 के दशक से है। इसके बाद बोर्ड ने पेड्डर रोड में फिल्म डिवीजन परिसर में जगह आवंटित करने का प्रस्ताव दिया और नौवें तल पर वहां उसे कार्यालय मिला है।

कार्यक्रम में बच्चन मुख्य अतिथि थे। शुभारंभ समारोह में रवीना टंडन, मुकेश भट्ट, फिल्मकार अब्बास मस्तान, सोनू सूद, विपुल शाह, निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर, बोनी कपूर समेत अन्य वहां मौजूद थे। रवीना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड मेरे लिए और मेरी आगामी फिल्म ‘मातृ’ के लिए काफी मददगार रहा। मैं सीएफएसआई (बाल चित्र समिति भारत) की अध्यक्ष थी और मेरा कार्यालय भी यहां था।’’

Filed Under: Bollywood, News Delhi

अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश में शौचालय बनाने में मदद की

April 2, 2017 by harshtandon Leave a Comment

मुंबई। स्वच्छ भारत अभियान की पृष्ठभूमि पर बनी अपनी आगामी फिल्म ‘‘टायलेट- एक प्रेम कथा’’ से प्रेरणा लेते हुये अभिनेता अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक शौचालय बनाने के लिए एक गड्डा खोदा। इस दौरान अभिनेता के साथ केन्द्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर थी थे।

अक्षय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट करते हुये लिखा, ‘‘मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ शौचालय के निर्माण के लिए गड्डा खोदा। हैशटैग मेक द चेंज। हैशटैग वेस्ट टू वेल्थ।’’ ‘‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’’ में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

Filed Under: Bollywood

  • 1
  • 2
  • 3
  • Next Page »
  • advert
  • advert

Bollywood

सुरभि किरदार का चयन करते समय छवि की चिंता नहीं करती

आजकल की अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती नहींः सलमान

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

बॉलीवुड में पैर जमाना असंभव नहीं: गुरमीत चौधरी

  • advert
  • advert

Vacancy

Aerospace Recruitment 2017

OIL Recruitment 2017. Apply Online 9 Live OIL Recruitment 2017 Openings

RaiIway Recruitment 2017-18

खजूर के इतने सारे फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

(no title)

Hollywood

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए हर तीन चार साल में नोट बदल देगी सरकार

Advertisement

श्रीमद भागवत गीता

(no title)

ADVT. AJEET SHASTRI

Our Facebook Page

© 2017 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • News Delhi
  • News UP
  • Kanpur News
  • Bollywood
  • Hollywood
  • Videos
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post