कोच्चि। मलयाली फिल्म ‘मिन्नमिनुन्गू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुरभि लक्ष्मी ने कहा कि वह किसी फिल्म में किरदार का चयन करते समय ‘‘छवि’’ के बारे में नहीं सोचतीं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती हैं जो आसानी से किसी भी किरदार को निभा सके और उसे और खूबसूरत बनाए। 30 साल की अभिनेत्री ने सहां एर्नाकुलम प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ एक मुलाकात में कहा, ‘‘मैं किरदारों का चयन करते समय छवि के बारे में नहीं सोचती। किरदार की उम्र भूमिका का चयन करते समय कारक नहीं होनी चाहिए।’’
आजकल की अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती नहींः सलमान
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि आजकल की अभिनेत्रियों को पुराने जमाने की अदाकाराओं से अपने समकालीनों से दोस्ती करने के तरीके सीखने की जरूरत है। सलमान ने कहा, ‘‘वहीदा रहमान आंटी और हम एक ही परिसर में रहते थे। हेलन आंटी और वो सब बेहद करीब थीं। आजकल की अभिनेत्रियों को उनसे भी सीखने की जरूरत है।’’ सलमान ने कहा, ‘‘शायरा बानो, आशा, और साधना आंटी वास्तव में आपस में बहुत करीबी थीं। यह ऐसी बात है, जो आजकल देखने को नहीं मिलती। मुझे लगता है कि यह उस पीढ़ी की सबसे अच्छी बात रही होगी। आज इस तरह की बातों की कमी है।’’
अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने निर्माण कंपनी की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ की सफलता के बाद अब एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाएंगी। अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अनुष्का ने क्रिएज इंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है जिसके साथ मिल कर अभिनेत्री फिल्म का निर्माण करेंगी। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गयी है।
बॉलीवुड में पैर जमाना असंभव नहीं: गुरमीत चौधरी
मुंबई। टीवी धारावाहिकों से घर-घर पहचाने जाने वाले गुरमीत चौधरी बॉलीवुड में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में अभिनेता का कहना है कि यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं। ‘रामायण’, ‘गीत’, ‘पुनर्विवाह’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय करने वाले गुरमीत ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरआत ‘खामोशियां’ फिल्म से की थी। उन्होंने ‘वजह तुम हो’ और हाल ही में आई फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ जसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने बताया, ‘‘फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना मुश्किल तो है लेकिन असंभव नहीं है। आप जिस तरह का काम करना चाहते हैं, उस तरह का काम मिलना मुश्किल है। विशेष तौर पर जब आप फिल्म जगत से जुड़े किसी परिवार से नहीं आते हैं तो यहां तक पहुंचना मुश्किल है। मैंने काफी लंबा रास्ता तय किया है, पहले मैं कुछ भी नहीं था लेकिन अब मैं टीवी शो से लेकर फिल्में भी कर रहा हूं।’’
COMEDY
अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है और मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है। अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वर्ष 1959 के नानावटी मामले से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया था। राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्मकार प्रियदर्शन के नेतृत्व वाली जूरी ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना है। सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू- द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।
नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए हर तीन चार साल में नोट बदल देगी सरकार
नकली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए सरकार 500 और 2000 रुपये के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने की सोच रही है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर यह फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर विकसित देश अपने करेंसी नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में बदल देते हैं. भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है।भारतीय नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से लंबित है. वर्ष 2000 में 1000 रुपये का नोट पेश किया गया था और उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं 1987 में पेश 500 रुपये का नोट पेश किया और उसमें बदलाव एक दशक पहले किया गया था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने काले धन तथा जाली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था, जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट का चलन बंद कर दिया गया था. इसके साथ 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नए करेंसी नोटों में भी अतिरिक्त सुरक्षा फीचर नहीं हैं. हाल ही में पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि 17 सुरक्षा फीचर में से कम से कम 11 की नकल की गई है।
अमोनकर का निधन शास्त्रीय संगीत को नुकसान: लता
मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने किशोरी अमोनकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए बड़ी क्षति है। जानी मानी शास्त्रीय गायिका अमोनकर का सोमवार रात अपने आवास पर निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं। लता ने ट्वीट कर अमोनकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे अभी अभी पता चला कि महान शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर जी का स्वर्गवास हुआ, यह सुन कर मुझे बहुत दुख हुआ। वह एक असाधारण गायिका थीं।’’ लता ने ट्वीट किया, ‘‘उनके जाने से शास्त्रीय संगीत जगत को बहुत हानि हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’
अमिताभ ने नये सीबीएफसी कार्यालय का शुभारंभ किया
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अनुपम खेर, रमेश सिप्पी और अन्य की मौजूदगी में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नये कार्यालय का आज शुभारंभ किया। सीबीएफसी को मालाबार हिल में अपने पुराने दफ्तर में जगह की कमी थी। वहां पर उसका कार्यालय 1950 के दशक से है। इसके बाद बोर्ड ने पेड्डर रोड में फिल्म डिवीजन परिसर में जगह आवंटित करने का प्रस्ताव दिया और नौवें तल पर वहां उसे कार्यालय मिला है।
अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश में शौचालय बनाने में मदद की
मुंबई। स्वच्छ भारत अभियान की पृष्ठभूमि पर बनी अपनी आगामी फिल्म ‘‘टायलेट- एक प्रेम कथा’’ से प्रेरणा लेते हुये अभिनेता अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक शौचालय बनाने के लिए एक गड्डा खोदा। इस दौरान अभिनेता के साथ केन्द्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर थी थे।
- 1
- 2
- 3
- Next Page »