Dainik Ayodhya Times

Congratulations, you just completed Horizontal Scrolling Announcement plugin installation. आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     नया साल, नया कानून, नया भारत
  • Home
  • About Us
  • News Delhi
  • News UP
  • Kanpur News
  • Bollywood
  • Hollywood
  • Videos
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

राज्य महिला आयोग की कर्मचारी से लूटी चेन

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

लखनऊ,  । राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली राज्य महिला आयोग की कर्मचारी कल्पना सिंह की गर्दन में पड़ी चेन को अज्ञात बदमाशों ने झपटा और कुछ मिनटों में आंखों से ओझल हो गये। महिलाओं के लिए आवाज उठाने वाले आयोग की कर्मचारी को थाने पर चार बार दौड़ाने के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गयी। 
तालकटोरा थाना क्षेत्र में राजाजीपुरम के सेक्टर एफ निवासी कल्पना सिंह अपने मकान के पीछे वाली सड़क पर फोन से बात कर रही थी। तभी वहां बाइक से पहुंचे बदमाशों ने उनके गर्दन पर हाथ डाला और सोने की चेन ले उड़े। इस घटना के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो बेटा हरीश बाहर निकला और उसने आस पास जा कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। हरीश ने तालकटोरा थाने पर तहरीर दी तो वहां बैठे दीवान ने थानाध्यक्ष नही है कहते हुये उन्हें कुछ देर बाद आने को कहा। 

हरीश ने बताया कि तीन बार वह थाने पर गया और आखिर में मां कल्पना सिंह को लेकर जाने पर मामला पंजीकृत हो सका। बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने लाल रंग की शर्ट पहनी थी और जो मोटरसाइकिल चला रहा था, वह लाइन वाली टीशर्ट पहने था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रफ्फूचक्कर हो गये। 

थाना तालकटोरा पुलिस ने चेन स्नैचिंग का मुकदमा पंजीकृत करते हुये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र के पुराने स्नै​चरों पर शक होने के कारण उनकी फाइलों को खंगाल रही है। 

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कल राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार- 2016 प्रदान करेंगे

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (12 अप्रैल, 2017) दोपहर 1 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार -2016 (एनजीए 2016) प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक पुरस्कारों को पहले राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार के रूप में जाना जाता था। इनकी शुरूआत 1966 में खान मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिकों को उनकी असाधारण उपलब्धियों हेतु सम्मानित करने के लिए की गयी थी, तांकि वे भौगोलिक और खनन संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे सकें।
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कारों में एक उत्कृष्टता पुरस्कार, एक युवा वैज्ञानिक पुरस्कार और भूविज्ञान के 16 क्षेत्रों में 19 व्यक्तिगत और / या टीम पुरस्कार शामिल हैं। इस साल, भूगर्भीय क्षेत्र के 11 क्षेत्रों में मेधावी योगदान के लिए, 27 भू वैज्ञानिकों को व्यक्तिगत या टीम के रूप में राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार (एनजीए -2016) प्रदान किए जाएंगे।

Filed Under: News Delhi, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

सौतेले पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म, हत्या के बाद शव दफनाया

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर,  । जनपद में सौतेले पिता द्वारा हैवानियत भरी घटना किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ककवन में सौतेले बाप ने मासूम के साथ रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे गढ्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछतांछ की तो राज से पर्दाफाश हो गया।
ककवन थाना क्षेत्र में जरैला गांव निवासी बहलिया मेघ सिंह अपने पिता श्रीनिवास के साथ रहता है। तीन माह पूर्व मेघ सिंह ने हाथरस की रहने वाली तीन बच्चों की मां रामबेटी नाम की महिला से शादी की थी। शादी के बाद मेघ सिंह अक्सर शराब पीकर आता और पत्नी से मारपीट करता। बीते रविवार को भी पति ने पत्नी की पिटाई की। झगड़े के कुछ देर बाद सौतेले बाप ने सबसे छोटी साढ़े चार साल की मासूम बेटी को नाश्ता दिलाने के बाहने घर से ले गया। बेटी को ले जाने के बाद वह दो दिन तक घर नहीं लौटा। बीती शाम मंगलवार को मेघ सिंह घर वापस आया तो बेटी साथ नहीं थी। पूछने पर टालमटोल करने लगा।
जिसके बाद मां रामबेटी को शक हुआ और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने शक के आधार पर मेघ सिंह को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो उसने बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव गांव के बाहर गढ्ढा खोदकर दफना दिए जाने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आनन-फानन अभियुक्त की निशानदेही पर खुदाई कराते हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक अभियुक्त सौतेले पिता ने मासूम बेटी के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने की घटना कबूल की है। वारदात में उसका पिता श्रीनिवास के भी शामिल होने की बात सामने आई है। दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
मासूम की खोजबीन में हिरासत में लिए गए सौतेले पिता ने पुलिस को काफी देर तक गुमराह किया। पूछतांछ के दौरान बार-बार बयान बदलता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी चालकी न चल सकी। पुलिस ने बड़ी ही चतुराई से घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल उसके पिता को भी गांव से भागते समय दबोच लिया।

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

​कुलभूषण के समर्थन में आए भाजपाई, फूका नवाज शरीफ का पुतला

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 12 अप्रैल । कुलभूषण जाधव को रॉ एजेंट बताकर पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है। इस खबर से भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी और देशवासियों को पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते देखा जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद में गलियों व चौराहों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताआें ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाब शरीफ के पुतले को चप्पल से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की, कि संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से इस फांसी को तत्काल रुकवाकर कुलभूषण को भारत वापस लाया जाये।
बताते चलें कि, नौ सेना से रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सेना ने बलूच से तीन मार्च 2016 को पकड़ा था। पाकिस्तान आर्मी ने कुलभूषण को रॉ एजेंट बताया, साथ ही जासूसी गतिवधियो में संलिप्तता का भी आरोप लगाया। बीते 10 अप्रैल 2017 को पाकिस्तानी की आर्मी कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है। जब यह सूचना भारत पहुंची तो विदेश मंत्रालय द्वारा इस पर आपत्ति भी जताई गई। लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण पर सभी आरोप कोर्ट में तय हो चुके हैं। जिसके विरोध में भाजपा की दक्षिण जिला इकाई द्वारा बुधवार भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता के मंडल अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने बताया कि कुलभूषण हमारे देश की शान है और वह जिम्मेदार अधिकारी रह चुके है। पाकिस्तान आर्मी उन पर झूठा आरोप लगा रही है। जिस तरह से बीते सोमवार को उनको फांसी की सजा सुनाई गई है वह गलत है। हमारी भारत सरकार से मांग है कि इस मामले में वह हस्तक्षेप करें और उनकी फांसी को रुकवाने का काम करे। प्रदर्शन के दौरान विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला लेकर पूरे क्षेत्र में घुमाया है और इसके बाद जूते-चप्पल से पीट कर आग के हवाले किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, अनीता त्रिपाठी, प्रकाश वीर आर्य, शिव शंकर सैनी, संदीपन अवस्थी, मनोज राठौर आदि मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें

योगी ने 20 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

योगी ने 20 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव, पर्यटन महानिदेशक एवं यूपीडा और उपसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अपर स्थानिक आयुक्त नयी दिल्ली के पद पर तैनात रहे नवनीत कुमार सहगल को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है। उनके सभी पदों का जिम्मा अवनीश कुमार अवस्थी को दिया गया है।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव तथा नोएडा के अध्यक्ष रमा रमण को भी हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है। मेरठ के मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा का तबादला करते हुए उन्हें रमण की सभी जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। पिछली सरकारों में ताकतवर अधिकारी रहीं अनीता सिंह को नागरिक उड्डयन एवं राज्य संपत्ति विभाग के प्रमुख सचिव पद से जबकि डॉक्टर हरिओम को संस्कृति सचिव पद से हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर गुरदीप सिंह को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। राजस्व परिषद के सदस्य राज प्रताप सिंह को गुरदीप का प्रभार सौंपा गया है। वह राजस्व परिषद के सदस्य का जिम्मा अतिरिक्त प्रभार के रूप में उठाएंगे। हाथकरघा एवं वस्त्रोद्योग आयुक्त एवं केस्को के प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद को वर्तमान पद के साथ उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबन्ध निदेशक तथा उद्योग आयुक्त एवं निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
 आबकारी आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वह नागरिक उड्डयन एवं राज्य संपत्ति विभाग के सचिव, संस्कृति विभाग के निदेशक तथा आबकारी आयुक्त का कामकाज अतिरिक्त प्रभार के रूप में संभालेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आमोद कुमार और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव पंधारी यादव को राजस्व परिषद इलाहाबाद का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त किया गया है।
 नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है। निवेश आयुक्त अमित मोहन प्रसाद को वर्तमान पद के साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Filed Under: News UP, खबरें, राष्ट्रीय

बिजली चोरी रोकने के लिए ‘गुजरात मॉडल’ अपनाएगा यूपी

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

बिजली चोरी रोकने के लिए ‘गुजरात मॉडल’ अपनाएगा यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति का पालन होगा और ‘गुजरात मॉडल’ अपनाया जाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘बिजली चोरी रोकने के लिए सख्ती बरतनी होगी। राज्य सरकार गुजरात मॉडल अपनाएगी। इसमें समर्पित सतर्कता दस्ता और विशेष थाने बनाने की व्यवस्था है।’’ शर्मा ने कहा कि राज्य में चौबीस घंटे बिजली सुनिश्चित करने के लिए चोरी रोकना आवश्यक है।

गुजरात विकास ऊर्जा निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर बिजली और संपत्ति चोरी के मामलों से निपटने के लिए पांच समर्पित थाने बनाये गये हैं, जो वड़ोदरा, सूरत, साबरमती, राजकोट और भावनगर में हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद की दूसरी बैठक में मंगलवार को ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया था कि गांवों में खराब ट्रांसफार्मर तेजी से बदले जाएं ताकि खेती का काम प्रभावित ना हो। शर्मा ने बताया कि महात्वाकांक्षी ‘पॉवर फॉर आल’ समझौते पर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल दस्तखत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का निर्देश था कि नवरात्रि के दौरान सभी शक्तिपीठों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो, जिसे हमने सुनिश्चित किया। शर्मा ने कहा कि परीक्षाएं चल रही हैं और छात्रों को रात में बिजली मिलनी चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो। हमने इस ओर भी गंभीरता से ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर घर, हर गरीब और हर गांव को 2018 तक बिजली मुहैया हो।

Filed Under: News Delhi, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

मई से प्रतिदिन बदलेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

पहली मई से प्रतिदिन बदलेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

आगामी एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरूप प्रतिदिन बदलेंगे। ज्यादातर विकसित बाजारों में ऐसा ही होता है। देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) एक मई से देश के पांच चुने शहरों में दैनिक आधार पर दाम तय करने की योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद धीरे धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा। देश के कुल 58,000 पेट्रोल पंपों में से 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप इन्हीं कंपनियों के हैं। आईओसी के चेयरमैन बी अशोक ने कहा, ‘‘अंतत: हम देशभर में सभी पेट्रोल पंपों पर दैनिक आधार पर बाजार दर तय करने की व्यवस्था की तरफ बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल शुरुआती आधार पर पेट्रोल-डीजल कीमतों में रोजाना आधार पर संशोधन पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर और चंडीगढ़ में क्रियान्वित किया जाएगा। वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को ईंधन कीमतों में संशोधन करती हैं। कीमतों में यह संशोधन पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा मुद्रा विनिमय दर के औसत मूल्य के आधार पर किया जाता है। अब यह काम अंतरराष्ट्रीय बाजार के दैनिक मूल्यों के हिसाब से होगा। डालर-रुपये की विनिमय दर और कच्चे तेल के दाम में होने वाले दैनिक उतार-चढ़ाव के अनुरूप यहां भी दाम तय किये जायेंगे।

अशोक ने कहा कि तकनीकी रूप से रोजाना आधार पर दाम बदलना संभव है, लेकिन पहले हम यह पायलट आधार पर करेंगे। पायलट आधार पर यह काम होने और इसके प्रभाव का आकलन करने के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। आईओसी प्रमुख ने कहा कि पायलट योजना एक माह के भीतर शुरू की जायेगी। उन्होंने कोई खास तिथि नहीं बताई लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि योजना एक मई से शुरू होगी।
सरकार ने पेट्रोल के दाम जून 2010 में सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिये थे। इसके बाद डीजल के दाम को अक्तूबर 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया। तकनीकी रूप से तेल कंपनियों को ईंधनों के दाम संशोधित करने की पूरी छूट है लेकिन अक्सर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुये उन्हें संकेत दिये जाते रहे हैं। तीनों सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल के दाम में मामूली फर्क रहता है। आईओसी के दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर सामान्य किस्म के पेट्रोल का दाम 66.29 रुपये लीटर है जबकि भारत पेट्रोलियम के पंप पर इसका दाम 66.37 रुपये और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सामान्य पेट्रोल 66.48 रुपये लीटर पर उपलब्ध है। इसी प्रकार दिल्ली में बिना ब्रांड वाला डीजल आईओसी के पंप पर 55.61 रुपये, भारत पेट्रोलियम का 55.66 रुपये और एचपीसीएल का डीजल 55.69 रुपये लीटर पर उपलब्ध है।

Filed Under: News Delhi, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

सडकों पर जनता प्यासी, सो रहे अधिकारी

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment


कानपुर नगर, लगभग आधा अप्रैल बीत चुका है और गर्मी ने अपने कडे तेवर अपनाने शुरू कर दिये है। आने वाले मई महीने से भीषण गर्मी पडेगी लेकिन इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से सडकों पर चलने वाले राहगीरो की परेशानी भी बढेगी। वर्तमान में पड रही गर्मी से लोग परेशान है और पूरे शहर में सडको के किनारे लगे सैकडो हैण्ड पंप खराब पडे है। यदि समय रहते इनकी मरम्मत नही की गयी तो राहगीरो और गरीबों को पानी की किल्लत से जूझना पडेगा।
सिविल लाइन स्थित विक्टोरिया मिल से लेकर लाल इमली रोड पर सालों पहले राहीगरो और श्रमिकों के लिए सडक किनारे हैण्ड पंप लगाये गये थे जिसमें एक स्वरूप नर्सिंग होम के सामने, लालइमली शोरूम के पास दो और लालइमली गेट के बाहर। वर्तमान में हालत यह है कि सभी खराब पडे है और राहगीरो को पानी के लए तरसना पड रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि तीन साल से यह हैण्डपंप खराब पडे है। विभाग में शिकायत भी की गयी लेकिन इन्हे नही बनाया गया। अब सडक के किनारे यह खराब हैंडपंप ठूंठ की तरह खडे है और राहीगीरो को मुंह चिढा रहे है।
उखाडकर सडक पर रखवा दिया हैण्डपंप
लालइमली मिल गेट के पास लगे हैण्डपंर को फुटपाथ बनवा रहे ठेकेदार ने उखाडकर सडक पर रखवा दिया। लोगो ने बताया कि इस स्थान पर पिछले 12 सालो से हैण्ड पंप लगा था जो कुछ वर्ष पहले खराब हो गया था। काफी शिकायत के बाद भी हैण्डपंप ठीक नही कराया गया। वहीं अब जब फुटपाथ बनाने का काम हो रहा है तो ठेकेदार ने हैण्डपंप को ही उखडवाकर सडक पर रखवा दिया। वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा लापरवाही के चलते हैण्डपंप को ठीक नही कराया गया। बताया कि अब इस सडक पर लगे सभी हैण्डपंप खराब है और प्यासे राहगीरो को मुंह चिढा रहें है।

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

एक मोटरसाइकिल जीतने का मिलेगा मौका

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर नगर,  मिशलिन, टायर कंपनी, ने सभी मोटरसाइकिल एवं स्कूटर राइडर्स को अपने नये कैम्पेन ‘शॉप एंड विन‘ में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है। यह कैम्पेन 1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 तक चलेगा। इसके लिये ग्राहकों को मिशलिन के मोटरसाइकिल या स्कूटर के टायरों का एक सेट मिशलिन के अधिकृत डीलर से खरीदना होगा। इस खरीदारी पर ग्राहकों को एक सुनिश्चित उपहार दिया जायेगा और साथ ही उन्हें कई पुरस्कार जीतने का मौका’ भी मिलेगा। खरीदारी करने पर ग्राहकों को 750 रूपये तक का एक सुनिश्चित उपहार मिलता है। अपलोड की गई सेल्फी पर अधिकतम लाइक्स/कमेंट्स प्राप्त करने वाले प्रत्येक साप्ताहिक विजेताओं को 2999 रूपये के डफल बैग दिये जायेंगे सर्वश्रेष्ठ सेल्फी और सर्वश्रेष्ठ कैप्शन लिखने वाले विजेता को क्रमशः केनॉन ईओज 1200डी डीएसएलआर कैमरा (18 एमपी, 18-55 एमएम) और एप्पल आइपैड मिनी 4 जीतने का मौका मिलेगा एक भाग्यशाली विजेता को मेगाप्राइज के रूप में केटीएम ड्यूक 200 दिया जायेगा। इस कैम्पेन के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये 18001036424 पर कॉल भी की जा सकती है।

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

मानवता की हद पार की चौकी इंचार्ज ने, युवक एसएसपी की चौखट पर

April 12, 2017 by harshtandon Leave a Comment

Û निर्दोष युवक पर रातभर बरसायी लाठी व पटटा
Û घायल युवक पहुंचा , दिये गये जांच के आदेश

कानपुर नगर, कानपुर की पुलिस अपनी हरकतों के लिए हमेशा अखबारो की सुर्खियों में रही है। क्रूरता, वसूली, प्रताडना, उत्पीडन कई रूपो में अपना नाम कमा चुकी कानपुर की पुलिस अमानवी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। शहर के श्याम नगर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को रात तीन बजे एसके ही प्लाट से उठा लिया और बुरी तरह पीट दिया, जिससे युवक की एक टांग टूट गयी, वहीं यवुक की इतनी बुरी तरह पिटाई करी कि उसकी कमर और पीठ पर भी गंभीर चौअे आई। न्याय के लिए युवक एसएसपी कार्यालय जा पहुंचा, वही एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
श्ज्ञहर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौकी इंचार्ज ने बीती 10 तारीख की रात तीन बजे एक एक युवक को उसके प्लाट से उठा लिया और मारना शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज यहीं नही रूके उन्होने पीडित विवेक यादव को अपनी जीप में बैठा कर चौकी ले गए और उसको पटटे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया जिससे युवक के पैर में फैक्चर हो गया। पूरी शरीर पर पुलिस ने अपनी पिटाई की छाप छोडी। जब क्षेत्रीय लोग युवक को छुडाने के लिए चौकी गए तो इस चौकी इचार्ज ने उन्हे भगा दिया। जब लोग सीओ कैंट के पास गये तब चौकी इंचाज ने युवक विवेक का 151 मे ंचालान कर दिया, जिसके बाद युवक विवेक ने मंगलवार को अपनी जमानत कराई और कल बुधवार को एसएसपी आकाश कुलहरी से न्याय की गुहार लगाई। विवेक ने एसएसपी को अपने कपडे उतार कर अपने शरीर में आई चोटे से अवगत कराया।
36 वर्षीय विवेक ने बताया कि वह श्याम नगर इलाके के गिरजानगर में रहता है और अभी फरवरी में उसने घर के पास ही एक सौ गज का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट में क्षेत्र के दबंग और हिस्ट्रीसीटर देवी प्रसाद की नजर है और वह इस प्लाट पर जबरन कब्जा करना चाहता था, जिसको लेकर उसनके कई बाद उसे धमकाया भी था। बताया कि देवी प्रसाद ने चौकी इंचाज से सांठ-गांठ की और 10 तारीख की रात चौकी इंचाज व अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे प्लाट से जबरन उठवा लिया और चौकी लेजाकर बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। पूरे घटना क्रम के बाद पीडित युवक की पत्नी 33 वर्षीय विनीता के साथ 12 वर्ष का पुत्र अंश बहुत सहमे हुए है। युवक की एक छोटी सी परचून की दुकान है, जिससे वह अपना परिवार चलाता है। क्षेत्रीय लोगो की माने तो पीडित युवक विवेक सीधा-साधा व्यक्ति है इसके पुलिस और दबंग मिलकर कई दिनो से परेशान कर रहें है।
बॉक्स में-
चौकी इंचाज कृपा सिंह बना हैवान
युवक विवेक ने बताया कि चौकी इंचार्ज पहले भी तीन बार उसके पास आया और प्लाट छोडने की बात कही थी, जिसपर युवक ने मना कर दिया था। चौकी इंचाज धमकी भी दे गया था कि वह युवक का बुरा हाल करेगा और उसने ऐसा ही किया। सोते से उठा कर चौकी इंचार्ज कृपासिंह उसे पुलिस चौकी ले गया और युवक को नंगा कर दिया तथा पटटे से हैवानो की तरह मारता रहा। मानवता की हदो को पार करने वाले इस क्रूर चौकी इंचार्ज ने चौकी पहुचे लोगो को भी भगा दिया और जब सभी सीओ के पास पहुचे को कृपा सिंह ने 151 में चालना कर दिया।
बॉक्स में-
योगी सरकार गरीबो की लेकिन रू0 पर बिकती है पुलिस
पूरे प्रकरण में पुलिस का जो चेहरा सामने आया है उसमें आम जन साधारण आदमी की सोंच में पुलिस का खौफ भर गया है। कई बार इस प्रकार के प्रकरण सामने आ चुके है और साधारण व्यक्ति पुलिस थाने के नाम से घबराता है। इसका फायदा अपराधी, माफिया, अराजकतत्व उठाते है और पुलिस को मोटा माल देकर शहर के साधारण लोगो को परेशान करते है। युवक व क्षेत्रीय लोगो ने कहा कि यह योगी की सरकार है जो गरीबो के लिए है, लेकिन पुलिस के लालची कर्मी रू0 में बिकते है और चंद टुकडो के लिए खाकी की इज्जत को पैरो तले कुचल रहे है।

Filed Under: Kanpur News, News UP, खबरें, राष्ट्रीय

  • 1
  • 2
  • 3
  • …
  • 17
  • Next Page »
  • advert
  • advert

Bollywood

सुरभि किरदार का चयन करते समय छवि की चिंता नहीं करती

आजकल की अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती नहींः सलमान

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

बॉलीवुड में पैर जमाना असंभव नहीं: गुरमीत चौधरी

  • advert
  • advert

Vacancy

Aerospace Recruitment 2017

OIL Recruitment 2017. Apply Online 9 Live OIL Recruitment 2017 Openings

RaiIway Recruitment 2017-18

खजूर के इतने सारे फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

(no title)

Hollywood

अनुष्का की अगली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित होगी

अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए हर तीन चार साल में नोट बदल देगी सरकार

Advertisement

श्रीमद भागवत गीता

(no title)

ADVT. AJEET SHASTRI

Our Facebook Page

© 2017 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • News Delhi
  • News UP
  • Kanpur News
  • Bollywood
  • Hollywood
  • Videos
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post