मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने निर्माण कंपनी की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ की सफलता के बाद अब एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाएंगी। अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अनुष्का ने क्रिएज इंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है जिसके साथ मिल कर अभिनेत्री फिल्म का निर्माण करेंगी। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गयी है।
अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है और मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है। अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वर्ष 1959 के नानावटी मामले से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया था। राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्मकार प्रियदर्शन के नेतृत्व वाली जूरी ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना है। सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू- द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।
नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए हर तीन चार साल में नोट बदल देगी सरकार
नकली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए सरकार 500 और 2000 रुपये के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने की सोच रही है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर यह फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर विकसित देश अपने करेंसी नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में बदल देते हैं. भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है।भारतीय नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से लंबित है. वर्ष 2000 में 1000 रुपये का नोट पेश किया गया था और उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं 1987 में पेश 500 रुपये का नोट पेश किया और उसमें बदलाव एक दशक पहले किया गया था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने काले धन तथा जाली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था, जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट का चलन बंद कर दिया गया था. इसके साथ 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नए करेंसी नोटों में भी अतिरिक्त सुरक्षा फीचर नहीं हैं. हाल ही में पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि 17 सुरक्षा फीचर में से कम से कम 11 की नकल की गई है।
भारतीय पा रहे हैं ५ शेड तक गोरी त्वचा बस १४ दिनों में: आपको उनके परिवर्तन पर विश्वास भी नहीं होगा!
आपको विश्वास नहीं होगा कि किस तरह ये भारतीय पुरुष और स्त्रियां १४ दिन में और अधिक गोरे बन रहे हैं. वे हमेशा से ज्यादा गोरे लग रहे हैं! बहुत से लोगों ने उनका राज़ जानने की कोशिश की: क्या ये रासायनिक लेप है, लेज़र उपचार है या बस अच्छी रोशनी है?
सच्चाई इससे भी कहीं आसान(और सस्ती) है. यह कोई उनका मेकअप नहीं है जिससे कि वे ५ शेड अधिक गोरे लग रहे हैं. कई सालों की कोशिश के बाद अंततः हमारे सूत्रों ने त्वचा गोरी करने के उस रहस्य को खोज निकाला है जिससे कि बॉलीवुड में तहलका मच गया है – और पूरे विश्व में इसका प्रयोग बहुत से चालाक पुरुषों और महिलाओं द्वारा किया भी जा रहा है.
त्वचा के लिए सबसे अच्छा उपाय जिसके बारे में आपने कभी भी नहीं सुना होगा
महंगी त्वचा गोरी करने वाली क्रीमें, जो कि बड़े-बड़े वादे तो करती हैं परन्तु कुछ भी परिणाम नहीं देती हैं, उन पर रूपये बरबाद करने के बजाय हमारे पाठकों ने एक ऐसा स्किन प्रॉडक्ट खोज़ निकाला है जो कि बस कुछ सौ रूपए में आपको ५ शेड गोरा बना देगा. काम करने का तरीका जाने के लिए आगे पढ़ें!
अन्य महिलाओं की तरह मेघा के पास हर अभिनेत्री के द्वारा प्रचारित की जाने क्रीम को आजमाने के लिए अधिक धन नहीं था. केवल “Miracle Glow” अकेले ही सभी महंगी वैकल्पिक चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे रासायनिक पीलिंग या लेजर उपचार को पीछे छोड़ देती है.
इस आसान से तरीके को आजमाने के पहले उसने यह स्वीकार किया था कि वह लगभग हर दिन ६ अलग-अलग त्वचा से सम्बंधित उत्पादों को लगाने में करीब १ घंटा खर्च करती थी परन्तु परिणाम निराशाजनक ही थे. हर उत्पाद ने बड़े-बड़े वादे किये थे कि काले धब्बे चले जायेंगे और रंग भी गोरा हो जायेगा. मेघा ने उनकी हर हिदायत को माना पर फिर भी बाद में उसे कोई भी परिणाम देखने को नहीं मिला.
हताशा से भर कर उसने रासायनिक पीलिंग एवं लेजर उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा ऋण में लेकर और भी आगे जाने का निर्णय लिया बल्कि इसके बाद तो उसने और भी ख़तरनाक एवं महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बारे में भी सोचा. परन्तु बहुत ज्यादा कीमत(लगभग २-३ लाख रूपए) और भयानक कहानियों के बारे में सुन कर उसे यह विश्वास हो गया कि कॉस्मेटिक सर्जरी वह उपाय नहीं है जिसकी उसे तलाश है. वह त्वचा का गोरापन बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और किफ़ायती उपाय ढूढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित थी, जो कि उसे वास्तव में परिणाम दें, और उसकी आर्थिक स्थिति के अनुरूप भी हो, ताकि उसे क़र्ज़ न लेना पड़े.
kristen
HOLLYWOOD ACTRESS
दुनिया मुश्किल में, टफ फोन कॉल्स जरूरी: ऑस्ट्रेलियाई PM का फोन काटने पर बोले ट्रम्प
एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी। शुरुआत में यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग चलाई जाती थी। बाद में मेडिकल, आईआईटी, समेत सभी तरह के एग्जाम्स की कोचिंग यहां शुरू की गई। एलन ग्रुप के कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सेंटर हैं। दूसरे स्टेट्स के राज्यों में भी ग्रुप की ब्रांचेज हैं। ग्रुप की शुरुआत इसके डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद की। बाद में दो और भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए।
चीन ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, 10 एटमी वॉरहेड्स ले जाने में कैपेबल
एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी। शुरुआत में यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग चलाई जाती थी। बाद में मेडिकल, आईआईटी, समेत सभी तरह के एग्जाम्स की कोचिंग यहां शुरू की गई। एलन ग्रुप के कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सेंटर हैं। दूसरे स्टेट्स के राज्यों में भी ग्रुप की ब्रांचेज हैं। ग्रुप की शुरुआत इसके डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद की। बाद में दो और भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए।
कुवैत ने पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगाया वीजा बैन
एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी। शुरुआत में यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग चलाई जाती थी। बाद में मेडिकल, आईआईटी, समेत सभी तरह के एग्जाम्स की कोचिंग यहां शुरू की गई। एलन ग्रुप के कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सेंटर हैं। दूसरे स्टेट्स के राज्यों में भी ग्रुप की ब्रांचेज हैं। ग्रुप की शुरुआत इसके डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद की। बाद में दो और भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए।
स्कॉर्पियो से जाते डीजल चोरी करने, जब पुलिस ने कार में देखा तो हुई हैरान
एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी। शुरुआत में यहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग चलाई जाती थी। बाद में मेडिकल, आईआईटी, समेत सभी तरह के एग्जाम्स की कोचिंग यहां शुरू की गई। एलन ग्रुप के कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सेंटर हैं। दूसरे स्टेट्स के राज्यों में भी ग्रुप की ब्रांचेज हैं। ग्रुप की शुरुआत इसके डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी ने इंजीनियरिंग करने के बाद की। बाद में दो और भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए।
- 1
- 2
- Next Page »