Û गाडी से नही उतारी नीली बत्ती
कानपुर नगर, कानपुर में अधिक्तर सरकारी अधिकारियों ने अभी भी अपनी गाडी से नीली बत्ती नही उतारी है। उनका कहना है कि अभी उनके पास कोई आदेश नही आया है। आदेश आते ही वह आदेशो का पालन करेंगे, वहीं कुछ अधिकारियों ने अपनी गाडियों से नीली बत्ती उतार दी है।
कनपुर के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जैसे ही शासनादेश आयेगा वह उसका पालन करेगे। कानपुर के एडीएम सिटी केपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश रीवास्तव एडीएम भूमि अध्यप्ति समीर वर्मा जैसे बडे अधिकारी अभी भी शासनादेश का इंतजार कर रहे है। इस मामले में जब कानपुर के एआरटीओ प्रीाात पाण्डेय से बात ककी गयी तो उन्होने कहा कि उन्हे इस सम्बन्ध में अभी तक कोई शासनादेश प्राप्त नही हुआ है। कार्यालय में जैसे ही शासनादेश आयेगा वह उसे लागू करायेगे।
अस्पतलों में बढ रही मरीजों की भीड
कानपुर नगर, तापमान में बढोत्तरी के साथ-साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। गर्मी के कारण पीलिया, डायरिया, वायरल, सर्दी-जुकाम, दस्त जैसी शिकायतो के मरीज ज्यादा आ रहे है। विशेष रूप से बच्चों में पीलिया और दस्त की शिकायते ज्यादा आ रही है।
गर्मी बढने और लू चलने के साथ ही शहर में कई बीमारियों ने अपने पैर पसार लिये है और शहर की जनता इन बिमारियों की चपेट में आती जा रही है। उर्सला, हैलट सहित डाक्टरों के डिपेन्सिरियों में मरीजों की संख्या बढ रही है। डाक्टरों की माने तो वातावरण में गर्मी बढने के साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है। अधिकांश शरीर में पानी की कमी से कई बिमारियों जकड लेती है। सलाह देेते हुए डाक्टरों ने बताया कि बढती गर्मी के साथ लोगों को एहतियात बरते की जरूरत है। घर से खाली पेट न निकले और पानी साथ रखे। सिर को कपडे से ढककर रखे और समय-समय पर पानी पीते रहे। जरा भी तबियत खराब होने पर चिकित्सों को दिखाये। संभव हो तो पानी उबाल कर पियंे, बाजारू कटे-फटे फलो को न खाये, बाहर का जूस न पिये और रात को सोते समय हल्का व सुपाच्य आहार ले। वहीं बताया कि मेडिसिन विभाग की ओपीडी में रोजारा 200 से 300 मरीज इन बीमारियों से ग्रसित होकर आ रहें है, जिसमें डायरिया की मरीजों की अधिक संख्या है।
कानपुर प्राईड अवार्डस के साथ बेस्ट ऑफ द सिटी सम्मान
कानपुर नगर, कानपुर में पहली बार एक अनूठी पहल की शुरूआत होने जा रही है जिसमें ऐेसे लोगो, स्थानों व व्यवसायों को चिन्हित किया जायेगा जो नागरिकों के लिए गौरव का प्रतीक है और उन्हे पहला सिटी अधारिी अवार्ड दिया जायेगा। 92.7 बिग एफएम द्वारा श्रोताओं के लिए कानपुर प्राईड अवार्ड शुरू किया जा रहा है। इसमें शहर के इन अनोखे पहलुओं को सम्मानित किया जायेगा और हर माह विजेताओं की घोषणा की जायेगी।
एक आयोजन के दौरान प्रवक्ता ने कहा कि बिग एफएम का एक अभिनव प्रयास बनेगा और अद्धितीय तत्वों को आगे लाने का अवसर देने के द्वारा श्रांताओं के साथ रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगा। इस अवार्ड के एक व्यापक श्रेणी को कवर करेगा जो किसी एक विशेष शहर के लिए अद्धितीय हो, जिसमें सबसे अच्छे भाजनालय यारेस्तरां, रियल स्टेट प्रापर्टी एवं डेवेलपर्स, लोकप्रिय माल्स, प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान एवं उल्लेखनीय व्यक्तित्व को शािमल किया जायेगा। कहा गया कि इस अवार्ड का लक्ष्य सर्वप्रथम नागरिक से जुडना है, हर शहर की कुछ खासियत को उभारना है और इस प्रयास के लिए वह लोगो से सकरात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद रखते है।
एसएसपी कानपुर ने दिलाया पीडिता मां को न्याय
Û दोषियों पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कराने के दिये आदेश
कानपुर नगर, अपनी पुत्री की उसके ही ससुरालियों द्वारा की गयी हत्या में न्याय पाने के लिए एक असहाय व वृद्ध मां बीते काफी दिनों से थाने व अधिकारियों के चक्कर काट रही थी। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को वह भगवा संगठन के संयोजक कमलेश फाईटर व अन्य पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कानपुर से मिली। एसएसपी द्वारा पीडित मां की बात सुनकर तत्काल चकेरी थानाध्यक्ष को दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये।
भगवा संगठन के सयांेजक कमलेश फाईटर ने बताया कि शशि अग्रवाल पत्नी स्व0 राम किशोर अग्रवाल निवासिनी 554/1581 पवनपुरी सुजानपुरा, आलमबाग लखनऊ ने अपनी पुत्री अर्पणा की शादी मुरलीधाम अपार्टमेंट-6 श्याम नगर कानपुर नविासी सौरभ अग्रवाल पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ 25 अप्रैल 2008 को की थी। बताया कि सौरभ, सांस व पुत्री की ननद सारिका पत्री अर्पणा पर अत्याचार करते थे, जिसकी शिकायत अर्पणा ने अपनी मां से भी की थी।। अर्पणा ने मां से बताया था कि उसका पति उस पर तलाक देने का दबाव बना रहा है और कहता है कि तलाक नही दोगे तो उसकी हत्या कर देगा। और हुआ भी ऐसा। मां ने बताया कि ससुरालियों ने 17/2/2017 को अर्पणा को जबरन फांसी पर लटका कर हत्या कर दी और थाना चकेरी की सांठ-गांठ से उसे आत्म हत्या दिखा दिया, किन्तु मायके पक्ष ने जब सोसाइट नोट की बात कही तो सभी बगले झांकने लगे। पुलिस भी आत्महत्या के कारणों की जांच अभी तक नही कर सकी।। बताया कि पुत्री ने फोन के माध्यम से चकेरी पुलिस व अधिकारियों को बताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है लेकिन पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया था। पीडिता ने ख्ुालेआम कहा है कि उनकी पुत्री की हत्या उसके ससुरालियों ने की है। पूरे मामले पर कानपुर एसएसपी आकाश कुलहरी ने गंभीरता जताते हुए थाना चकेरी एसएचओ को फोन पर तत्काल दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पीडित मां को न्याय दिलाने की बात कही। इस दौरान कमलेश फाईटर, संयज पाल, रीता गुप्ता, सौरभ त्रिवेदी, अरूणेश अग्निहोत्री, अभिलाश वर्मा, राकेश सिद्धार्थ, हिमांशु, प्रियंका यादव, जय ठाकुर, अनमोल तिवारी, रजत शाह आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय गीत के रचयिता को श्रृद्धांजली
कानपुर नगर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा मशहूर शायर राष्ट्रीय गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारो के रचयिता अल्लामा इकबाल की 79 वीं बरसी पर जलसा खिराज-ए-अकीदत का आयोजन चमनगंज के मो0 अली पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जफर हाषमी स संचालन जावेद मो0 खान ने किया। हाशमी ने कहा कि अल्लामा इकबाल दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे, उन्होने अपनी इंकलाबी शायरियों से अंग्रेजी हुकूमत की चुल्हे हिला दी। कार्यक्रम में हयात जफर हाशमी, सुरेश गुप्ता, जोवद मो0 खान, मो0 आसिफ कादरी, अजीज अहमद चिश्ती, हाफिज वाहिद, जफर अली, अरसालन जाफरी आदि उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के रूप में मनाई जायेगी पृथ्वी दिवस
कानपुर नगर, ‘सा विद्या या विभुक्तये‘ के सिद्धान्त के आधार पर सामाजिक सजगता की दृष्टि से छात्रो को सजग नागरिक बनाना शिक्षा का उद्देश्य है। डा0 वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिविल-लाईन्स में ‘पृथ्वी दिवस‘ (अर्थ डे) एवं संस्थान के संस्थापक रागेन्द्र स्वरूप की जन्म तिथि को ‘स्थापना दिवस‘ के रूप में मनाने के लिए विद्यालय के क्रीड़ागन में विषेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के संस्थापक स्व0 रागेन्द्र स्वरूप की प्रतिमा पर प्रधानाचार्या द्वारा पुष्पार्पण से हुआ। विद्यालय में चलने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विभागों में भाषण, कविता पाठ समूह गीत, प्रश्न मंच को आयोजित किया गया। वरिष्ठ विभाग के छात्रो द्वारा प्रकृति को समर्पित नृत्य प्रस्तुति ‘ना काटो मुझे दुखता है, तू मेरा हिस्सा है, ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ विषय पर एकांकी की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर नवीन सत्र (2017-18) हेतु नवगठित छात्र संसद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। नवीन छा़त्रा संसद को प्रधानाचार्या नीति खन्ना ने शपथ ग्रहण करवाया व बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य वैष्णवी सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ।
कारोबार को गति देने के लिये 10 करोड़ डालर जुटाएगी ओला
एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला मौजूदा शेयरधारकों से 10 करोड़ डालर के ताजा वित्त पोषण पर गौर कर रही है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही ओला की नजर विस्तार पर है जिसके लिये वह पूंजी जुटाने पर ध्यान दे रही है। बेंगलुरू स्थित कंपनी के निदेशक मंडल ने हाल की बैठक में मौजूदा शेयरधारकों से 10 करोड़ डालर तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
चीन ने कहा- भारत के दबाव में आ गया है नेपाल
बीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने आज दावा किया कि भारत की ओर से कड़ा ऐतराज जताए जाने पर नेपाल ने चीन के साथ अपने पहले सैन्य अभ्यास के आकार को कम कर दिया। यह दस दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमथा फ्रेंडशिप 2017’ 16 अप्रैल से नेपाल में प्रारंभ हुआ। सरकारी ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में कहा गया, ‘‘ऐसा बताया गया था कि दोनों देशों ने शुरूआत में बटालियन स्तर के सैन्य अभ्यास की योजना बनाई थी। हालांकि भारत के कड़े विरोध के चलते नेपाल ने सैन्य अभ्यास का आकार घटा दिया और अभ्यास स्थल बदलकर सैन्य स्कूल कर दिया।’’
प्रियंका ने रॉबर्ट डी नीरो, व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ बिताया वक्त
न्यूयार्क। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं रॉबर्ट डी नीरो, व्हूपी गोल्डबर्ग और फिल्म निर्माता एवं ट्रिबेका फिल्म समारोह की आयोजक जेन ट्रिबेका के साथ समय व्यतीत किया। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है जिसमें वह वर्ष 2017 के फिल्म पुरस्कार समारोह से पहले इन लोगों के साथ नजर आ रही हैं। प्रियंका ने फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘‘दिग्गजों के साथ एक दोपहर। व्हूपी गोल्डबर्ग, जेन ट्रिबेका, रॉबर्ट डी नीरो को रचनात्मकता और प्रेरणा के 16 वर्षों पर बधाई। मुझे शामिल करने का शुक्रिया।’’ ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री प्रियंका 12 दिन तक चलने वाले इस सालाना फिल्म समारोह के जूरी सदस्यों में से एक हैं।
कभी मैं भी हिरोइन का मुख्य किरदार निभाऊंगी: गौहर खान
नयी दिल्ली। ज्यादातर कैरेक्टर भूमिकाओं में नजर आने वाली अभिनेत्री गौहर खान अब बॉलीवुड की परंपरागत हिरोइनों की भूमिका निभाना चाहती हैं। ‘बेगम जान’ में रूबिना की भूमिका को मिली प्रशंसा से गौहर खान बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया, ‘‘बेगम जान के लिए मिली तारीफ मेरे लिए बहुत मायने रखती है। एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए खुशी की बात है कि सृजित मुखर्जी ने मुझे इस फिल्म में लिया। मैं आशा करती हूं कि मुझे भी बॉलीवुड की हिरोइनों वाली भूमिकाएं मिलेंगी, साथ ही कुछ अर्थपूर्ण सिनेमा भी मिलेगा।” ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ दि ईयर’ के साथ 2009 में अपने करियर की शुरूआत करने वाली 33 वर्षीय अभिनेत्री को आशा है कि बेगम जान के बाद वह लोगों में अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगी।
- 1
- 2
- 3
- …
- 77
- Next Page »