मुंबई। टीवी धारावाहिकों से घर-घर पहचाने जाने वाले गुरमीत चौधरी बॉलीवुड में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में अभिनेता का कहना है कि यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं। ‘रामायण’, ‘गीत’, ‘पुनर्विवाह’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय करने वाले गुरमीत ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरआत ‘खामोशियां’ फिल्म से की थी। उन्होंने ‘वजह तुम हो’ और हाल ही में आई फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ जसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने बताया, ‘‘फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना मुश्किल तो है लेकिन असंभव नहीं है। आप जिस तरह का काम करना चाहते हैं, उस तरह का काम मिलना मुश्किल है। विशेष तौर पर जब आप फिल्म जगत से जुड़े किसी परिवार से नहीं आते हैं तो यहां तक पहुंचना मुश्किल है। मैंने काफी लंबा रास्ता तय किया है, पहले मैं कुछ भी नहीं था लेकिन अब मैं टीवी शो से लेकर फिल्में भी कर रहा हूं।’’
Leave a Reply