मतदान पर्व में अपने मत का दान कर देश में एक सशक्त सरकार की कामना
1 min readवोट पर चोट क्या आम क्या खास,सब ने दिया अपने अधिकार का हिसाब।
🕺🏼✒: परिवार के साथ मतदान पर्व में थाईलैंड से सम्मिलित हुए कथा वाचक आचार्य श्री ओम हरि शर्मा सारस्वत विष्णुपुरी वेद विद्यालय मुक्तेश्वर धाम मंदिर विष्णुपुरी गुरु जी ने बताया कि अपनी कर्मभूमि में आकर अपने अमूल्य मतदान का दान कर महत्वपूर्ण यज्ञ में आहुति दी।
🕺🏼✒: हरिओम द्विवेदी पत्रकार एवं समाज सेवक ज्ञान जी मतदान कर अपना मतदान का निशान दिखाते हुए। श्री ज्ञान ने बताया मतदान शत प्रतिशत होना चाहिए जिससे हमारे देश को एक मजबूती एक शक्ति प्रदान हो और एक सशक्त सरकार मजबूत सरकार के रूप में भारत का अन्य देशों में नेतृत्व कर सके।
🕺🏼✒: अध्यापक गौरव शुक्ला मत चिन्ह मतदान स्थल विक्रमाजीत सनातन धर्म कॉलेज के बाहर आकर दिखाते हुए। आप में नौजवानों को भारत देश को मजबूत करने का एकमात्र रास्ता बताया बढ़-चढ़कर एक मजबूत सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक अपने मत का अधिकार करें। जिस प्रकार एक अच्छे समाज में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी प्रकार देश का नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत पूर्ण बहुमत वाली सरकार ही देश का नेतृत्व कर सकती है और पड़ोसी व अन्य देशों में अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
🕺🏼✒: ग्रहणी श्री मिथिलेश द्विवेदी ने अपने 71 वर्ष में तेज चिलचिलाती धूप में मतदान पर्व में अपने वोट का किया दान। और देश के प्रधान को किया मजबूत।
🕺🏼✒: आदर्श कुमार सुपरिटेंडेंट समाज कल्याण डिपार्टमेंट कार्य कृत है। चुनाव के दौरान नौबस्ता स्थित मझरिया मतदान स्थल 103 प्राथमिक कन्या विद्यालय में निष्ठावान रूप से अपनी चुनाव के दौरान ड्यूटी को निभाते हुए आपने अपना अमूल्य मतदान किया।
🕺🏼✒: कानपुर परिवर्तन फोरम के सदस्य ने भी अपनी माता जी के साथ वोट डालकर अपने देश के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाह किया। आपने बताया कि मतदान हमारे लिए उसी तरीके से आवश्यक है जिस तरीके की मूलभूत आवश्यकताएं।
🕺🏼✒: कानपुर की कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने भी अपनी धर्म पत्नी के साथ एक सशक्त सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई। और मतदान के पश्चात सोशल मीडिया पर मतदान चिन्ह दिखाकर अपनी धर्म पत्नी के साथ अपनीी फोटो साझा की और शहरवासियों से बड़ी दृढ़ता से मतदान करने का आग्रह किया।
कानपुर के सुप्रसिद्ध कवि श्री हेमंत पांडे ने भी अपने मत का अधिकार पूर्ण करने पर शहरवासियों को एवं देशवासियों से आग्रह किया के अपने मत का अधिकार शत प्रतिशत पूर्ण करके अपनी लोकसभा का गौरव बढ़ाएं।
वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सुनील गुप्ता ने भी मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की और शहरवासियों से वोट देने की अपील की।
वहीं अधिकांश मतदाताओं ने मतदान स्थल पर पहुंचने के बाद अपने मतदान से वंचित रह गए।
नाम पीजी कॉलेज की महिला प्रोफेसर नीलिमा त्रिवेदी अपने पति के साथ जुगल देवी मतदान स्थल पहुंची जहां आप पर कई घंटे गुजर जाने के बाद भी वोटर लिस्ट में नीलमा त्रिवेदी का नाम नहीं आया वहीं नींद मातृ वेदी में इस शिकायत चुनाव अधिकारियों से की और कानपुर डीएम से भी इस संबंध में शिकायत पत्र देने की बात कही।
कानपुर में 51.09 % वोटिंग प्रशासन की नाकामयाबी। आम जनता को नहीं जोड़ पाए और कुछ लोगों में ही घिरे रहे।
अधिवक्ता शुभम त्रिपाठी ने भी अपने मित्रों के साथ कानपुर सीएससी मुख्य भवन में वोट डालकर अपने अधिकार का पूर्ण रूप से उपयोग कर देश को एवं राजतंत्र को मजबूत करने की बात कही।
अध्यापक एवं समाज सेवक संस्था चलाने वाले अरविंद कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी मूवी अपने मताधिकार पूर्ण करने के बाद अपनी अंगुली की शाही दिखाते हुए।