चाचा चाची का हत्यारा ग्रिफ्तार
अमेठी ब्यूरो विजय कुमार सिंह
यूपी के अमेठी में बीते 4 अक्टूबर को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गोयन गांव में संपत्ति की लालच में भतीजे ने चाचा चाची की चाकू व कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हो गया था जिसकी प्राथमिकी मृतक की बेटी ने नामजद मुनौव्वर के खिलाफ शिवरतनगंज थाने में दर्ज कराई थी।
एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने उक्त घटना पर स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम बनाकर शीघ्र ही गिरफ्तारी का आदेश दिया था तब से लगातार पुलिस उसे ट्रेस करने में जुटी थी
मुखबिर की सटीक सूचना पर अमल करते हुए थाना प्रभारी शिवरतनगंज ने दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के बॉर्डर के एक धान के खेत से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक बड़ा चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज धाराओं के तहत जेल भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।