डायलिसिस मरीजों कुपोषण डाइट संबंधी समस्याएं
1 min readडायलिसिस के मरीज संतुलित मात्रा में प्रोटीन डाइट लेने का रखें ध्यान।
आईएमए द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कई विशिष्ट डॉक्टरों ने डायलिसिस के दौरान कुपोषण एवं अन्य कई समस्याओं से बजाओ करने की सावधानियां बताई।
संवाददाता:हरिओम दिवेदी;कानपुर:- बैलेंस करा रहे मरीजों में भूख ना लगने डाइट संबंधी अनेक समस्याओं के साथ कुपोषण जैसी समस्याएं शरीर को घेरने लगती हैं इसमें उन्हें संक्रमण का खतरा होने की अधिक संभावनाएं बढ़ जाती हैं कई बार मरीज दूसरे गंभीर संक्रमण से पीड़ित हो जाते हैं यह जानकारी पीजीआई नेफ्रोलॉजी विभाग की डॉ अनीता सक्सेना ने दी आई एम ए के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही।आपने बताया कि डायनासॉर्स करा रहे मरीजों को 1.2 ग्राम प्रति किलोग्राम वजन के हिसाब से रोजाना प्रोटीन लेना चाहिए। ओपन डेयरी उत्पाद मीट मछली और अंडा से मिल सकती है।डायलिसिस करा रहे मरीजों में कुपोषण अवसाद पर भूख नहीं लगने की शिकायतें आम तौर पर देखी जा सकती हैं लोग खान-पान की गलत धारणा बना लेते हैं। गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना भदोरिया ने डायलिसिस रोगियों के इलाज संबंधी अन्य तकनीकी पहलुओं के बारे में प्रेस वार्ता में आए पत्रकारों को दी। डॉ गीता मित्तल ने स्वागत किया डॉ गौरव द्विवेदी ने धन्यवाद दिया।