75 लाख रुपये कीमत का गांजा ट्रक सहित ट्रक चालक पुलिस के चढ़ा हत्ते
1 min readनवाब गंज में भारी मात्रा में गाजा से भरा ट्रक सहित चालक गिरफ्तार।
750 किलो. गांजा के साथ ट्रक ड्राइवर नवाब गंज पुलिस की गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 75 लाख रूपय बताई जा रही है।
संवाददाता हरि ओम द्विवेदी: कानपुर- थाना नवाबगज की बड़ी कामयाबी थाना नवाबगज अंतर्गत में गंगा बैंराज चैकिंग के दौरान यूपी 77 एएन 0980 डी सी एम में लगभग 750किलो. गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख आंकी जा रही है। गांजा सहित ट्रक चालक को लिया गया हिरासत में थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द और गंगा बैंराज चौकी प्रभारी बी पी रस्तोगी और उनकी टीम कर रही है कई घंटों से पूछताछ नवाब गंज पुलिस पत्रकारों को पूरी सूचना देने से बचते नजर आ रही।वही ट्रक ड्राइवर की पहचान नवाब गंज निवासी शिवरतन के रूप में हुई।शिवरतन को हिरासत में लेलिया गया है,जिस पर अन्य अपराधिक मामला दर्द की सूूूचना है।