बेढंगी पार्किग शहर के यातायात में बनी बडी बाधा
1 min readनर्सिंगहोम, कामर्शियल अपार्टमें, गेस्टहाउस के बाहर बेतरतीब खडे वाहनो के कारण हो रही परेशानी
कानपुर नगर, पूरा शहर वर्तमान में जाम की समस्या से परेशान है। त्योहारी मौसम में यह परेशानी और भी बढ जाती है। समस्या का कोई एक कारण नही है। सडकों पर अतिक्रमण, आॅटो-ईरिक्शा चालको की मानमानी, पुलिस व सम्बन्धित अधिकारियों की अनदेखी के साथ ही जगह-जगह गलत पार्किंग सुगम यातायात को बाधित कर रही है।
मौजूदा हालत में शहर में बनी कामर्शियल इमारते, नर्सिंगहोम, गेस्टहाउस के साथ कई मानको के विपरीत बनी इमारतो के बाहर खडे वाहनो का रेला, अवैध पार्किंग मुसीबत बन चुका है। इसी प्रकार वीआइपी रोड कृष्णा टावर के पास नगर निगम की लगने वाली पार्किंग। पार्किंग तय ऐरिये में है लेकिन सडक पर साईड लाइन के बावजूद भी सडको पर गाडी खडी करवाई जाती है। वहीं स्टैण्ट संचालक सोनू तय रेट से ज्यादा शुल्क भी वसूल करता है। इतना ही नही विरोध करने पर झगडे पर आमादा हो जाता है। इसी प्रकार मधुराज नर्सिंग होम स्वरूप नगर के आस पास कोई भी स्थान पार्किंग के लिए नही है और सडक तथा गली में वाहन खडे कराये जाते है जिससे यहां भी सारा दिन जाम की स्थित बनी रहती है। बडा चैराहा उर्सला एमरजेंसी से कचहरी जाने वाली रोड पर भार्गव नर्सिंग होम तथा उसके सामने मानको के विपरीत बनी इमारत में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण वाहन सडक पर ही खडे होते है। सकरी तथा कचहरी की ओर जाने वाली मुख्य सडक पर जाम लगा रहता है। इसी प्रकार आर्यनगर चांदनी नर्सिगहोम, माल रोड नरोना चैराहा स्थित स्टार हास्पिटल, चुन्नीगंज में बना नया नर्सिंग होम के साथ शहर भर गुमटी, मालरोड, बिराहनारोड, घण्टाघर, किदवई नगर, यशोदा नगर, गोविन्द नगर, कल्याणपुर, रावतपुर, नवाबगंज, साकेत नगर, लाजपत नगर के साथ अन्य इलाको में अवैध व अव्यवस्थित पार्किंग वाहन चालको के लिए लगातार परेशानी का कारण बनी हुुई है और सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार किसी प्रकार का कोई ध्यान नही दे रहें है।