Sun. Oct 27th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर नगर, पैन इंडिया द्वारा इडिंया इंस्टीटयूशनल एक्सीलंस के 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि देश भर की 1100 से अधिक शाखाओं में इनोवेटिव ग्राहक केंद्रित र्काक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कानपुर सिविल लाइन, गोविन्द नगर, किदवई नगर शाखा में इस अवसर पर अनोखे ढंग से जश्न मनाया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि आलोक तुलसियान व नीरज श्रीवास्तव जो एक प्रख्यात लेखक ने अपना सम्बोधिन दिया। ग्रुप प्रेसिडेंट राजन पेंटल ने कहा कि हम 15 सालों की अवधि में बैंक को आगे ले जाने और ग्राह केंद्रित बैंक बनने में गर्व महसूस कर रहे है तथा हमारा मानना है कि ग्राहक हमेशा बैंक की यात्रा में सच्चे साथी की तरह होते है। कहा यह उत्सव उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए तथा ऐसे हमारे ग्राहक आसानी से जुड सके और समृद्ध यात्रा का हिस्सा बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *