Sun. Oct 27th, 2019

नही हुई सामुदायिक केंद्र की जांच

कानपुर नगर, नर्वल क्षेत्र के टौस का निमार्ण कार्य 5 करोड 80 लाख रू0 से कराये जाने का बजट पास किया गया था लेकिन सम्बन्धित अधिकारी और ठेकेदारो के खेल ने जो निर्माण कराया वह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। इस पूरे प्रकरण में मुख्य सचिव वाणिज्यकर आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं मध्यमिक शिक्षा आलोक सिन्हा सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, सीएमओ डा0 अशोक शुक्ला के साथ टौस गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने गये थे लेकिन वहां अति घटिया काम देखकर अपर मुख्य सचिव अधिकारियों पर भडक गये थे और जांच कराने के निर्देश दिये थे।
पूरे प्रकरण में अभी तक जांच नही करायी गयी। जांच के लिए शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार ने कई बार विकास भवन के चक्कर लगाये लेकिन भं्रष्ट मुख्य विकास अधिकरी ने कहा कि हम जांच नही कर रहे आप चाहो तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर दो। इसके बाद मुख्यमत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 तारीख को अधिकारी द्वारा जांच की जानी थी लेकिन एक बार फिर अधिकारी जांच के लिए नही आये। उन्होने कहा कि लगातार ठेकेदारो और अधिकारियों की सांठ गांठ के कारण जांच प्रभावित हो रही हैं। पूरे मामले को दबाने का पूर्व से ही प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *