Tue. Nov 19th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

रेल लाइन पार कर रही महिला की दर्दनाक मौत

1 min read

काम पर जा रही महिला कि ट्रेन कि टक्कर लगने से हुई मौत, इलाकाई लोगो ने दिखाया आक्रोश कहाँ यहाँ पुल ना होने कि वजह से हर दूसरे तीसरे दिन होती है किसी ना किसी कि मौत।

महिला का शव

संवाददाता:हरिओम द्विवेदी:-कानपुर-गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत दादानगर फैक्ट्री एरिया क्षेत्र मे स्थित दबौली वेस्ट के बगल से गुजर रही थी गुजैनी झांसी रेलवे लाइन मे रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला कि ट्रेन कि टक्कर लगने से हुई दर्दनाक मौत, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जिसके पास से मिले मोबाइल से हुई महिला कि पहचान_जानकारी करने पर पता चला कि…
_बर्रा-8 निवासी सुनीता वर्मा (40) वर्ष w/o स्वः दीलीप कुमार जोकि दादा नगर फैक्ट्री एरीये मे लेदर कम्पनी मे काम करती थी। जो रोज कि तरह आज सुबह करीब 09:00 बजे अपने घर से फैक्ट्री काम पर जा रही थी जिस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त दूसरीओर से आ रही ट्रेन को देख न सकी। और तेज रफ्तार ट्रेन कि टक्कर लगने से महिला दूर जा गिरी  लगभग 10 फिट दूर गिर कर महिला कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसे देख वहाँ से आ जा रहे राहगीरों व इलाकाई लोगो कि भीड़ लग गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसे देख वहाँ मौजूद लोगो ने आक्रोश जताया और कहाँ कि यहाँ से हर रोज काम पर जाने वाले हजारो लोग अपनी जान को दाव मे लगाकर रेलवे लाइन पार कर इस ओर से उस ओर अपने काम पर जाते है जिस वजह से यहाँ हर दूसरे तीसरे दिन ट्रेन कि चपेट मे आने से किसी ना किसी कि जान चली जाती है जिस कारण से कईयों के परिवार भी बर्बाद हो गये है मगर फिर भी अभी तक इस बारे किसी ने ध्यान नही दिया है_

_सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला कि पहचान करने हेतु महिला कि जाँच कि जिस दौरान महिला के पास से मिले मोबाइल से मृतक महिला के परिजनो कि पहचान हो सकी जिसपर पुलिस ने महिला कि मौत कि सूचना परिजनो को दी जिनकी खबर मिलते ही परिजनो मे मातम छा गया_

_घटना स्थल पर पहुंचे मृतक महिला के जेठ संजय व साँस ललिता ने बताया कि सुनीता 12 सालो से बर्रा-8 मे अपने ससुराल से अलग अपने पति व बेटी संग किराये के मकान मे रह रही थी जिसके पति दिलीप कि भी एक साल पहले ट्रेन दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी थी साथ ही सुनीता कि एक 12 साल कि बेटी वैष्णवी है जो कुछ दिन पहले ही अपनी मासी के साथ उनके घर घूमने गयी थी और तब से सुनीता घर पर अकेली थी_

_पुलिस ने मामले कि पूंछ-तांछ व जाँच पड़ताल कर मृतका के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *