Wed. Nov 20th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

आपत्तिजनक मैसेज व पोस्ट कर युवती को बहनोई कर रहा था परेशान,युवती ने दी तहरीर

आपत्तिजनक मैसेज व पोस्ट कर युवती को बहनोई कर रहा था परेशान,युवती ने दी तहरीर

 

अमेठी – बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के रहमतगढ़ मजरे मवैया रहमतगढ की रहने वाली एक युवती ने अपने बहनोंई के द्वारा प्रताड़ित करने के समबन्ध में स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
गौरतलब हो कि मवैया रहमत गढ़ ग्राम पंचायत की रहने वाली एक युवती ने अपने बहनोंई के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील मैसेज व सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो भेजने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए बाज़ार शुकुल थाना पर लिखित शिकायत की है ।बहनोई के द्वारा किए जा रहे इस कृत्य से युवती की इज्जत तार तार हो रही है। और क्षेत्र में काफ़ी बदनामी भी हो रही है ।वहीं इस समबन्ध में
युवती ने बताया कि वह मेरे प्रति गंदी भावना रखता है ।सगे संबंधियों के द्वारा समझाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता न मिलने के कारण वह अपने रवैये से युवती को परेशान कर दिया है ।युवती ने तहरीर के जरिए बताया कि बहनोई पड़ोस के जनपद रायबरेली के थाना महाराज्यगंज के सिकन्दरपुर गाँव का मूल निवासी हैं और प्रार्थिनी का बहनोई है ।जो रिश्ते की आड में बेहूदा मैसेज भी भेजता है जिससे प्रार्थिनी की शादी जोकि लडका पक्ष के द्वारा जून 2020 में होना तय किया गया है ।जिससे प्रार्थिनी की शादी भी टूटने का खतरा है । पिछले दिनों युवती के भाई को भी फोन करके बुरा भला कहा और जान से मारने की धमकी भी दी।युवती ने मैसेज व रिकार्डिंग के साथ अपनी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
थाना अध्यक्ष संतोष सिह ने बताया कि विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *