Tue. Nov 26th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री ने गेस्ट हाउस अधिकारियों के साथ बैठक की

1 min read

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो ,रामपुर-जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रविवार को जौहर यूनिवर्सिटी के पास स्थित डॉ. एपीजे कलाम विशिष्ट अतिथि गृह पहुंचे। गेस्ट हाउस के तैयार होने के बाद मंत्री पहली बार यहां पहुंचा है। प्रभारी मंत्री ने गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जौहर विवि के पास स्थित यह गेस्ट हाउस पहले भी चर्चा में रह चुका है। गेस्ट हाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से सपा सरकार में कराया गया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाने की बात कही थी। इस पर पूर्व मंत्री आजम खां ने कड़ी प्रतिक्रिया थी और कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो वह यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ा देंगे। हालांकि बाद में आजम खां ने कहा था कि गेस्ट हाउस लोक निर्माण विभाग का है, उनका उससे कोई मतलब नहीं है। गेस्ट हाउस का निर्माण तो पहले पूरा हो चुका था, लेकिन 2019 में इसे अंतिम रूप दिया गया। इसका रास्ता पहले यूनिवर्सिटी के अंदर से था, बाद में यूनिवर्सिटी की दीवार को तोड़ कर इसके लिए अलग से रास्ता बनाया गया। गेस्ट के निर्माण को अंतिम रूप देने के बाद इसका नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया था। गेस्ट हाउस तैयार होने के बाद रविवार को पहली बार कोई मंत्री यहां पहुंचा था। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी उनके साथ पहली बार गेस्ट हाउस पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *