Fri. Jan 3rd, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

सीएम योगी कानपुर का धुला दाग गंगा हुई अविरल निर्मल

1 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ नाला के सामने ली सेल्फी।

प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर शहर की साज-सज्जा और घाट का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री दल-बल के साथ।

गंगा बैराज अटल घाट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ IMG-2019 hod

संवादाता हरिओम द्विवेदी कानपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में शहर के आला अधिकारियों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कमान संभाल ली। वही आज हवाई रास्ते से कानपुर के गंगा बैराज का निरीक्षण किया। वही सीएसए हेलीपैड से उतर कर बैराज मार्ग के लिए प्रस्थान किया जहां आगामी 14 दिसंबर के कार्यक्रम की कार्यप्रणाली का जायजा लेने पहुंचे। यह एक माह में दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा दौरा है जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने खासा चिंतित और सतर्क नजर आ रहे हैं। वही गंगा के तट का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वोटिंग एवं जल मार्ग यात्रा प्रबंधों का पूर्ण निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल की पूर्णता कार्यप्रणाली से सहमत नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुस्कान से साफ नजर आ रहा था कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री कितने सहमत और संतुष्ट नजर आ रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने गंगा बैराज के वोटिंग स्थल पर वोट बस के द्वारा प्रधानमंत्री गंगा बैराज के वोटिंग क्लब से जल भ्रमण करने कि व्यवस्था को सुनिश्चित एवंं सहमति दिखी। जिसका आज मुख्यमंत्री ने बड़ी उत्सुकता और मुख्य पर प्रसन्नता के साथ जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीए से हेलीपैड पर पहुंचे वहां सड़क मार्ग द्वारा सीसामऊ नााले का भी जायजा लिया। और जैसे ही नाले को बंद और गंगा में ना गिरते मुख्यमंत्री ने देखा वैसे ही उनके चेहरे पर मानव खुशी का अंबार उप्पड़ा पड़ा। वही अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीजी से फोन लेकर सीसामऊ नाले के पास एक सेल्फी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ नाला के सामने ली सेल्फी।

और कानपुर गंगा बैराज के अटल घाट पर भी मुख्यमंत्री ने  खुद को  फोन से सेल्फी लेने से रोक ना सके,बस फिर क्या था, मुख्यमंत्री जी की फोटो सभी के कैमरे में कैप्चर हो गए वहीं महापौर प्रमिला पांडे के भी चेहरे पर हंसी नजर आए और मंत्रिमंडल में निलमा कटियार भी सेल्फी में नजर आएं इसके बाद मुख्यमंत्री जी पत्रकारों से रूबरू हुए और कानपुर की गंगा मैली होने का दाग भूलने की बात कह कर मुस्कुराए इसके बाद मां गंगा के जल को आचमन लायक बताया और आगे भी गंगा के स्वच्छ और निर्मलता कि बात कहते नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शहर आगमन और गंगा बैराज के बोटिंग क्लब गंगा के तट पर आने की शहर के लिए एवं उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई जिस घड़ी की सदियों से इंतजार था उत्तर प्रदेश के वासियों को घड़ी अब करीबन करीबन पास आ गई है इसके लिए उत्तर प्रदेश और कानपुर के लोगों को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद एवं अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *