Mon. Jan 6th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

पीएम के कानपुर आगमन पर बाहे फैलाकर मेजबानी को तैयार

1 min read

गंगा बैराज अटल घाट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ IMG-2019 hod

पीएम आगमन पर कानपुर अलर्ट ,सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त।
गंगा बैराज का अटल घाटIMG_2019 hod

पीएम के कानपुर आगमन पर गंगा बैराज अटल घाट और बोटिंग क्लब का उद्घाटन एवं गंगा के तट पर गंगा के उत्थान अविरल निर्मल धारा पर 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन की मेजबानी का सौभाग्य कानपुर अपने दोनों हाथों को फैलाकर पीएम मोदी का अभिवादन कर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त में नजर आ रहा हैं।

अटल घाट नमामि गंगे

संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर प्रधानमंत्री मोदी के  कानपुर आगमन दिन शनिवार तीन मंत्री एवं 10 मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे कानपुर की गंगा की स्वच्छता पर निर्मल धारा प्रवाह निरंतर होती रहे इस पर चर्चा की जाएगी। कानपुर के का बैराज के अटल घाट को फूल माला और रंग-बिरंगे कपड़ों पंडालों से सजा दिया गया है जिसकी छवि देखने लायक है। वही गंगा के आसपास कई छोटे-बड़े नालों को भी बंद कर दिया गया है क्षेत्री लोगों का मानना है प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के कारण ही गंगा स्वच्छ और निर्मल और बहते गंदे नालों को अपने आगोश में लेने से बच गई। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 1 सप्ताह में दो बार कानपुर के गंगा बैराज अटल घाट और सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया और अपनी संतुष्टि के साथ शहर के अधिकारियों को सलाह रूप में चेतावनी भी देते गए। योगी जी ने साफ स्पष्ट रूप से कह दिया था की प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वच्छता की छाप प्रधानमंत्री मोदी के मन मस्त पर पढ़नी चाहिए। फिर क्या सब अधिकारियों अपने अधिकार क्षेत्र को अत्यधिक बेहतर करने के लिए एड़ी से चोटी की मेहनत और सुरक्षा व्यवस्था की चारचौबंद लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *