Dainik Ayodhya Times

आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिली, पुरोहित की अर्जी खारिज    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली    राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

डीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर संगोष्ठी।

February 21, 2018 by harshtandon Leave a Comment

मातृभाषा से ही मानव व देश का कल्याण सम्भव, संकल्प दिवस के रुप में मनाने पर दिया बल।


मातृभाषा को महत्व देकर मजबूती से स्वीकार ना ही देश के नागरिकों लिए आवश्यक है। स्वदेशी भाषा के माध्यम से ही संस्कृति एवं कला का बोद्ध होता है। हमें अपनी मातृभाषाओं को प्रभावशाली बनाने के लिए बहू सांस्कृतिक एवं बहू भाषी करनी होगी। जिसे हमारी हिंदी भाषा को दृढ़ संकल्पना से विश्व में स्थान प्राप्त होगा। या कथन डीजी कॉलेज में संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीलम त्रिवेदी ने कहीं। मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाने पर बल दिया गया।

डीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बोलते मुख्य अतिथि आशुतोष अग्निहोत्री।

रिपोर्ट:हरि ओम:कानपुर- डीजी कॉलेज में भारत उत्थान न्यास की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर बुधवार को महाविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना सिंह और मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशुतोष अग्निहोत्री ने दीप प्रचलित कर किया। श्री आशुतोष अग्निहोत्री ने अपनेेे वक्तव्य में मातृभाषा केे महत्व पर प्रकाश डाला। आपने बताया कि गंगा जमुना तहजीब और राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता के बारे में बताया। सभा को संबोधित करते हुए आपने इस दिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाने की बात कहीं।बारेेन सरकार ने  मातृ भाषा के महात्व एवंं उद्देश्य पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य से छात्राओं को लाभांवित,कर मातृभाषा की एकता के बारे में विचार साझा किया। आपने बताया कि शैक्षिक वैज्ञानिक एव सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने भाषाओं और भाषाई विविधता को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस की 21 फरवरी 2000 को शुरुआत की थी। तब से यह दिवस हर देश में मनाने की प्रथाा है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. नीलम त्रिवेदी, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग ने किया। एवं होने वाली संगोष्ठी का उद्देश बताया। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश की विभिन्न महाविद्यालय से आए बुद्धिजीवियों एवं साहित्यकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की। अतिथियों का धंयवाद करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को संगोष्ठी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। जिससे छात्राओं का उत्साह वर्धन भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हिना अफशा ने किया।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें

कानपुर के नीरव मोदी की राह पर चलने से पहले विक्रम कोठारी कानून की पकड़ में।

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

 पेन किंग को CBI ने की पूछ-ताज ,3695 करोड़ की देनदारी।

उद्योगपति एवं पैन किंग विक्रम कोठारी

कानपुर।  किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति और रोटोमेक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। रविवार रात कोठारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस मामले में सीबीआई ने विक्रम कोठारी, साधना कोठारी और राहुल कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये मामला 7 बैंकों से पैसे लेकर नहीं लौटाने का है और रोटोमैक कंपनी पर कुल 3695 करोड़ की देनदारी है।

विक्रम कोठारी के घर पर सीबीआई व कोहना पुलिस मौजूद।

सीबीआई टीम ने मंगलवार दोपहर कानपुर के तिलकनगर स्थित विक्रम कोठारी के आवास पर छापेमारी की इसके बाद ईडी की तीन टीमें और आयकर की टीमें भी मौके पर पहुंची। सीबीआई टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। उनकी सभी चल और अचल संपत्ति के कागजों की पड़ताल की जा रही है। वहीं, दिल्ली में भी कार्रवाई की गई है। यहां रोटोमैक डायरेक्टर का आवासीय परिसर और ऑफिस सील कर दिया गया है। रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी को तिलकनगर स्थित घर में ही हिरासत में रखा गया है। टीम में लखनऊ से सीबीआई के डिप्टी डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव और उनकी टीम शामिल है। आवास पर छापा मारने के साथ ही टीम ने कंपनी के सिटी सेंटर मॉल रोड स्थित ऑफिस और पनकी स्थित रोटोमैक फैक्ट्री पर भी छापे की कार्रवाई की।

कोठारी हाउस में छापे के बाद सन्नाटा।

बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, उसके डायरेक्टर्स विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 800 करोड़ रुपए के लोन ना चुकाने के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा की तरफ से ये शिकायत की गई थी। सीबीआई ने कारोबारी विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना और राहुल को भी लोन डिफ़ॉल्ट केस में आरोपी बनाया है। विक्रम कोठारी पर कुल 7 बैंकों का बकाया है- बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स। रोटोमेक कंपनी पर इन सभी बैंक की देनदारी 3695 करोड़ की बनती है।  ईडी ने इस मामले में PMLA के तहत मामला दर्ज किया है।

  • बैंक ऑफ इंडिया- 754.77 करोड़
  • बैंक ऑफ बड़ौदा- 456.63 करोड़
  • इंडियन ओरवसीज बैंक- 771.77 करोड़
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 458.95 करोड़
  • इलाहाबाद बैंक- 330.68 करोड़
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 49.82 करोड़
  • ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- 97.47 करोड़

इन सात बैंकों से लिया गया ये कर्ज कुल 2919.39 करोड़ रुपये है। इस लोन पर ब्याज मिलाकर ये पूरी रकम 3696 करोड़ रुपये है। कोठारी ने अब तक न ये मूलधन चुकाया है और न ही इस पर लगा ब्याज दिया है।

कोठारी: भारत जैसा कोई देश नहीं।
इससे पहले खबरे आ रही थी कि रोटोमेक ग्रप के मालिक देश छोड़कर फरार होने की फिराक में है। अपने देश छोड़ने की खबरों पर कोठारी ने कहा कि  मैंने बैंक से लोन जरूर लिया है, लेकिन लोन चुकता नहीं करने की बात गलत है। उनका बैंक का एनसीएलटी के अंदर केस चल रहा है। विवाद का निष्कर्ष निकल आएगा। उन्होंने कहा कि मैं कानपुर का रहने वाला हूं, कानपुर में ही रहूंगा। भारत से बेहतर देश कोई नहीं है। बस बिजनेस के कारण विदेशों की यात्रा करना पड़ती है।

किंग आफ पेन कहे जाते थे कोठारी
इलाहाबाद बैंक ने पिछली 5 सितंबर को कोठारी की तीन सम्पत्तियों की नीलामी की तारीख तय की थी। इसमें माल रोड स्थित कोठी, सर्वोदय नगर स्थित इंद्रधनुष अपार्टमेंट का फ्लैट और बिठूर स्थित फार्म हाउस को शामिल किया गया था। लेकिन विक्रम के रसूख के चलते लोगों ने नीलामी में शामिल होने से परहेज किया और संपत्तियों की बड़ी बोली नहीं लग सकी। इंडियन ओवरसीज बैंक विक्रम कोठारी के करीब 650 करोड़ रुपए के डिपॉजिट (एफडीआर) जब्त कर चुका है।  इस बैंक ने कोठारी को 1400 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था।

 आपको बता दें कि विक्रम कोठारी वह बैंकों की ओर से कर्ज लेने और चुकाना पाने की सूरत में देश छोड़कर भागने की खबर लोकल मीडिया के द्वारा दी गई थी जिसके चलते विक्रम कोठारी को सीबीआई ने बैंक को व अन्य दस्तावेजों के साथ उनके निवास पर कई घंटों तक विक्रम कोठारी  एवं उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, उद्योग एवं व्यापार, कानपुर नगर, खबरें, राष्ट्रीय

विक्रम कोठारी समेत तीन निदेशकों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 19 फरवरी । हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पीएनबी घोटाले के बाद अब मशहूर उद्योगपति एवं रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के आवास, ऑफिस, फार्म हाउस पर सीबीआई व ईडी की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी की। विक्रम कोठारी के रोटोमेक समूह पर अलग-अलग बैंकों कुल 3695 करोड़ रुपए की देनदारी है। बैंक ऑफ बडौदा की शिकायत पर सीबीआई ने विक्रम कोठारी समेत तीन निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं ईडी ने भी (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।

सीबीआई लखनऊ और ईडी की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे तिलकनगर स्थित विक्रम कोठारी के आवास पर पहुंची। पांच सदस्यीय टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। उनके लैपटॉप, आईफोन और आईपैड की भी जांच की। सीबीआइ टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। उनकी सभी चल और अचल संपत्ति के कागजों की पडताल की। सीबीआई ने विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे के पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया है। घर के अलावा बिठूर स्थित फार्महाउस और सिटी सेंटर स्थित कार्यालय पर भी सीबीआई की टीमों ने जांच पड़ताल की।

फिलहाल सभी कागजों को सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले रखा है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रोटोमैक मामले में षड्यंत्रकारियों ने सात बैंक के एक कंसोर्टियम को 2919 करोड़ रुपये (मूलधन) के लिए बैंक ऋण बंद करने के लिए धोखा दिया। इसमें इन ऋणों की ब्याज देयताएं शामिल नहीं हैं। मैसर्स रोटोमैक के लिए बकाया राशि, रु 3695 करोड़ है। टीम में लखनऊ से सीबीआई के डिप्टी डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव श्रीवास्तव और उनकी टीम शामिल है। इसके अलावा घर के सभी कीमती सामान और संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

सीबीआई ने कारोबारी विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी साधना और राहुल को भी लोन डिफ़ॉल्ट केस में आरोपी बनाया है। इसके अलावा बैंक कर्मचारियों और अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। छापे के दौरान लखनऊ से सीबीआई के एसपी राघवेंद्र सिंह भी आए लगभग आधे घंटे अंदर रुकने के बाद वह वापस चले गए उन्होंने फिलहाल किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक विक्रम कोठारी को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली या लखनऊ ले जाया जा सकता है। इस दौरान ईडी की तीन टीमें भी मौजूद रहीं।

नई दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर

विक्रम कोठारी के खिलाफ सीबीआई ने नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज की है। बैंक आफ बड़ोदा की कानपुर रीजनल मैनेजर ने विक्रम कोठारी के खिलाफ आपराधिक साज़िश और धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। कोठारी ने बैंक आफ बड़ोदा से लोन लिया था। लोन लेने के बाद उन्होंने न तो मूलधन चुकाया और न ही उसका ब्याज बैंक को दिया। विक्रम कोठारी के वकील शरद कुमार विरला ने बताया कि यह लोन डिफ़ॉल्ट का मामला है न कि बैंक फ्रॉड का। कहा कि वह कानपुर में ही थे और बैंको से लगातार संपर्क में थे। इस संबंध में 20 फरवरी को वामक के साथ उनकी मीटिंग थी। लेकिन इसके पहले ही कार्रवाई हो गई। विक्रम कोठारी पर 3695 करोड़ रूपये अलग- अलग बैंकों से लोन लेकर डकारने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने कोठारी के घर से 17 फाइलें जब्त की है।

गेंहू खरीद के लिए लिया था लोन

सूत्रों का कहना है कि विक्रम कोठारी ने रोटोमैक के अलावा एक और फर्म बनाई थी। जिसमें गेंहू की खरीद करना था। लेकिन कोठारी न कभी गेंहू की खरीददारी की और न ही बैंकों का रूपया लौटाया। इस पूरे मामले में बैंक के अधिकारी भी शामिल रहें। जिसके चलते फाइलों में गेंहूं की खरीद फरोख्त होती रही। जानकारी के अनुसार कोठारी ने बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से लोन लिया था।

कोर्ट भी जा चुका है मामला

बताते चलें कि पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया था। कंपनी बैंक के इस आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट गई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बैंक को आदेश दिया कि कंपनी का नाम विलफुट डिफॉल्टर लिस्ट से बाहर किया जाए।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर

पुल से नीचे गिरे बाइक सवार चचेरे भाई , एक की मौत

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर ; घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नहर बम्बे के पुल से अनियंत्रित बाइक सवार चचेरे भाई नीचे जा गिरे जिसमें एक की मौके पर मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए घरवालों को सूचना दे दी है .

जानकारी के अनुसार बकेवर थानाक्षेत्र के पतारी गॉव निवासी दिनेश 35 वर्ष पुत्र द्र्गपाल की पत्नी के कल बेटा हुआ था जिसके चलते आज वो अपने चचेरे भाई अंकित को लेकर अपनी ससुराल भीतरगॉव ब्लॉक के भेलसा गॉव जा रहा था जैसे ही दोनों बाइकसवार बिरहर चौकी क्षेत्र के तेजापुरवा गॉव के पास बने नहर बम्बे के बड़े पुल से निकले ही थे की तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बम्बे में जा गिरी.बम्बे में पानी न होने के चलते बाइक चला रहे दिनेश की मौके पर मौत हो गयी वहीं अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया है .
सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने परिवारीजनो को सूचना करते हुए अंकित को अस्पताल पहुंचाते हुए मृतक दिनेश के शव को पीएम् के लिए भेज दिया है .

जन्म लेते ही छूट गया पिता का साथ
मृतक के परिवार में बेटे होने की खुशिया मनाई जा रही थी उन्हें क्या पता जिस बात की वो खुशियाँ मना रहे है वो कुछ घंटो में ही मातम में बदलने वाली है उधर उस नवजात को भी अपने पिता का प्यार नही मिल पायेगा .

हेलमेट होता तो बच जाती जान

दिनेश ने बाइक चलाते समय हेलमेट नही लगाया हुआ था अगर उसने हेलमेट लगा रखा होता तो सायद आज उसकी जान बच जाती .

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

परिजनों की लापरवाही से 02 वर्षीय मासूम अज्ञात शिवा बिछुडा, चाइल्डलाइन ने दिया सहारा

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर  । मासूम 02 वर्षीय बालक परिजनों की लापरवाही के कारण अपने परिजनों से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर परिजनों से बिछुड गया जो कि चाइल्डलाइन कानपुर के सम्पर्क में स्वयसेवक रवि गुप्ता के माध्यम से आया जिसके साथ ही स्वयसेवक रवि गुप्ता बालक को चाइल्डलाइन कार्यालय में लाए।
बालक से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया लेकिन बालक छोटा होने के कारण कुछ भी बता पाने में असमर्थ था व इशारे से उधर उधर कर घर का पता बता रहा था लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट नही बता पा रहा था जिसका सन्दर्भ गृहण करते हुए चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा सेन्ट्रल स्टेशन पर बच्चे के परिजनों को ढँूढने का काफी प्रयास किया लेकिन परिजन नही मिले। जिसके पश्चात चाइल्उलाइन कानुपर ने बच्चे को सहारा दिया है और उसके परिजनों की खोज का प्रयास अपने स्तर से कर रही है।
बालक की चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा काऊसलिंग की गई लेकिन बालक अपने बारे में कुछ भी जानकारी देने में असमर्थ है। बालक ने सफेद ऊनी स्वेटर, हल्की हरी टी शर्ट पहन रखी है, इस बच्चे का रंग गेंहुआ है। बालक की सूचना 100 नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रूम में व थाना बाबूपुरवा में भी दी जा चुकी है।
चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक विनय कुमार ओझा ने बताया कि इस बालक की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन कानपुर अपने स्तर से कर रही है ।
साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर को सुपुर्द करने वाले स्वयसेवक रवि गुप्ता से जानकारी हुई कि बालक 02 दिन से प्लेटफार्म न0 5 पर भटक रहा था लेकिन बालक के परिजनों की आशंका के कारण किसी का ध्यान नही गया और आज बच्चा परिजनों से सम्पर्क कराने के उददेश्य से चाइल्डलाइन कानपुर के सम्पर्क में आया।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे रेलवे स्टेशन, बस अडडों, बाजारों में भीड- भाड होने के कारण परिजनों से बिछुड जाते है और उन्हे परिजनों से लम्बे समय तक दूर रहना पडता है।
साथ ही उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बालक के परिजनांे के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाइन कानपुर के निशुल्क नम्बर 1098 पर सूचना देकर बालक को परिजनों से मिला सकते है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

रेलवे चाइल्डलाइन की सतर्कता से 02 नाबालिग बालिकाओं को अज्ञात युवकों के चंगुल से बचाया

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर 19 फरवरी। अक्सर देखा जाता है कि बच्चे घर से नाराज होकर भाग आते है या किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे में आकर घर छोड देते हैं और उसके बाद कुछ अराजक तत्व बच्चों को उनको घर से दूर देखकर उनके अकेले होने का फायदा उठाकर उनका शोषण करते है व होटलों, रेस्टोरेन्टो, कारखानों या घरों में बंधुआ मजदूरी कराते है लेकिन आज सेन्ट्रल स्टेशन पर कार्यरत रेलवे चाइल्डलाइन की सर्तकता से एक मामला संज्ञान में आया जिसमें बालिका सोना (काल्पनिक नाम) व बालिका कल्पना (काल्पनिक नाम) 02 अज्ञात युवकों के बहकावे में आकर अपने परिजनों को बिना बताए घर से भाग निकली जहां सेन्ट्रल स्टेशन कानपुर पर युवकों के साथ बालिकाओं को भटकता देख रेलवे चाइल्डलाइन की कार्यकत्री संगीता सचान ने सर्तकता दिखाते हुए बालिकाओं व युवकों से पूछताछ की जिस पर यवक पूछताछ होते देख वहां से भाग निकले।
चाइल्डलाइन कार्यकत्री संगीता सचान द्वारा बालिकाओं को अपनी अभिरक्षा में लिया और काउन्सलिंग के दौरान उन्होनेे अपनी आपबीती चाइल्डलाइन को बतायी।
बालिका सोना (काल्पनिक नाम) पुत्री श्री लल्लन व बालिका कल्पना (काल्पनिक नाम) पुत्री श्री बबन निवासी मौथोली बिहार गोपालगंज बिहार की काउसलिंग करने पर उन्होने बताया कि वह परिजनों को बिना बताए 02 अज्ञात युवकों के साथ घर से भाग निकली थी और उसको समझाने पर उसे एहसास हुआ कि युवक से पूछताछ करने पर उनके भाग निकलने से वह उनेके बहकावे में आकर घर से निकल आयी थी और अब वह परिजनों के पास जाना चाहती है।
रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक धर्मेद्र कुमार ओझा ने बताया कि बालिका के परिजनों की खोज की जा रही है जिसके साथ ही परिजनों का पता लगने तक फिलहाल चाइल्डलाइन में आश्रय दिया गया है।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों की तस्करी रोकने व उन्हे त्वरित सरंक्षण प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने वाले गुमशुदा, भटके, बेसहारा व देखरेख व संरक्षण वाले जरूरतमंद बच्चों को संरक्षण व आश्रय प्रदान करने के लिए देश के 55 मुख्य रेलवे स्टेशन पर चाइल्डलाइन की सेवा आरम्भ की गई है जिसमें सेन्ट्रल स्टेशन कानपुर में रेलवे चाइल्डलाइन (1098 टोल फ्री) की जिम्मेदारी बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी को सौंपी गयी है और संस्था के कार्यकर्ता 24 घण्टे निगरानी करते हुए त्वरित सरंक्षण प्रदान कर रहे है। ष्
साथ ही उन्होने बताया कि नाबालिग बच्चों खासकर नाबालिग बालिकाओं के मामलों में परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है और परिजनों की लापरवाही का खामियाजा परिजनों व बच्चों को उठाना पडता है।

Filed Under: कानपुर नगर

यूनियन बैंक की में चोरो ने की सेंधमारी

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

Pawan Sharma
कानपुर नगर, बेखौफ चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देते जा रहे है। पुलिस प्रशासन की हर कोशिश को नाकामयाब करते हुए आये दिन नई घटनाओं को इन चोरो द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नौबस्ता क्षेत्र के पशुपति नगर स्थित यूनियन बैंक मे रविवार की देर रात चोरो ने संेधमारी की और बैंक का माल पार कर दिया। चोरो ने लाॅकर के सथ ही स्ट्राग रूम में भी छेडखानी की। सोमवार की सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक खोलकर अंदर गये तब उन्हे चोरी की घटना का पता चला।
         यूनियन बैंक पशुपति नगर में सोमवार की बीती रात चोरो ने सेंधमारी कर चोरी की। सोमवार सुबह बैंक खोलने पहुंचे महेश को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर एसएसपी के साथ फारेंसिक टीम भी मौके पर पहंच गयी और जांच शुरू की। अभी तक चोरी कितने की हुई इसकी जानकारी नही हो पाई । बताया जाता है कि चोर बगल के प्लाट से बैंक की दीवार में सेंघ लगाकर बैंक में दाखिल हुआ। बैंस मैनेजर प्रणव श्रीवास्तव ने बताया िकचोरो ने कई लाॅकर के साथ ही स्ट्राग रूम से भी छेडखानी की साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोडकर फेंक दिया। वहीं एसएपी अखिलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है साक्ष्य भी एकत्र किये गये है तथा हर बिंदू पर नजर रखी जा रही है, चोरी क्या हुई कितने की हुई इसका कोई पता नही चला है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

विक्रम कोठारी के निवास पर सीबीआई का छापा 

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर नगर, कानपुर के मशहूद उधोगपति तथा पेन के बादशाह कहलाने वाले रोटेमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी भी बैंको को करोडो का चूना गलाने मामले में सीबीआई के घेरे में आ गये है। बताया जाता है कि विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को करोडो रूपयों का चूना लगाने का आरोप है। इस मामले को लेकर कल सोमवार की सुबह सीबीआई टीम ने विक्रम के कानपुर तिलकनगर अवास पर छापा मारा, जिसके बाद ईडी की तीन टीमें तथा आयकर की टीमें भी मौके पर पहुंच गयी।
          छापेमारी की कार्यवाही के दौरान सीबीआई की टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों को पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए और गहनता से चल तथा उनकी अचल संपत्ति के कागजों की पडताल शुरू करी। इस दोरान सीबीआई और आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी अहम कागजातो को अपने कब्जे में लिया गया। इस दौरान विक्रम कोठारी को उनके घर पर ही हिरासत में रखा गया। कार्यवाही के दौरान घर के सभी कीमती सामान और उनकी सम्पत्तियों का मूल्यांकन किया गया।

विक्रम कोठारी के कार्यालय में भी छापा

सिटी सेंटर स्थित विक्रम कोठारी के आॅफिस में भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे में लखनऊ सीबीआई के एसपी राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे जो आधे घंटे रूकने के बाद वापस चले गये। छापे के दौरान किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया गया वहीं सूत्रों की माने तो दीपक कोठारी को हिरासत में लिया गया है और उन्हे शाम तक दिल्ली या लखनऊ ले जाया जा सकता है। टीम द्वारा कोठारी परिवार के बिजनेस से जुडे लैपटाॅप, कम्पयूटर की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनके बिठूर स्थित फार्महाउस की भी सीबीआई की टीमें जांच कर करने पहुंची।

मैं कहीं नही भाग रहा हू- विक्रम कोठारी

पूरे मामले पर विक्रम कोठारी का कहना है कि वह कहीं भाग नही रहें है उनके ऊपर भागने के आरोप लगाए जा रहे है। बताया कि उनका मामला एनसीएलटी में विचाराधी है और वह ऋणों के सेटलमेंट के लिए बैंको के साथ लगातार संपर्क में है। वहीं कोठारी ग्रुप के वकील शरद बिरला ने कहा कि विक्रम कहीं फरार नही थे वह कानपुर में और बैंको से लगातार संपर्क में थे।

बैंको के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

पूरे प्रकरण को लेकर बैंको के अधिकारियों ने कुछ भी कहने पर चुप्पी साध ली है। बताया जाता है कि छह बैंको जिसमें बैंक आॅफ बडौदा, पंजाब नेशन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक आॅफ इंउिया, इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक शामिल है इनमें कंसोर्टियम बनाकर कोठारी ग्रुप को लोन दिया गया लेकिन इस मामले में कुछ भी बोलने पर अब बैंक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें

 गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर नगर, खालसा दल के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गुरू तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी दिन को अवकाश के रूप में घोषित करने की मांग की गयी।
             इस दौरान खालसा दल के प्रधान मोहनजीत सिंह ने बताया कि गुरू तेग बहादुर जी जिन्हे हिन्द की चादर भी कहा जाता है, जिन्होने धर्म की रक्षा व मजलूमों की सहायता के लिए अपना बलिदान दिया था, वर्तमान सरकार द्वारा उनके शहीदी दिवस पर अवकास रद्द कर दिया गया है। कहा जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये ज्ञापन मेें उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से यह मांग की गयी है कि गुरू तग बहादुर महाराज के शहीदी दिन को अवकाश के रूप में घेाषित किया जाये। ज्ञापन देने में मोहनजीत सिंह गंभीर, सतवीर सिंह, जसवीर सिंह वेदी, रन्जीत सिंह, हरमिन्दर सिहं, सरबजीत सिंह, बलबीर सिंह, कुलवन्त सिंह, गुरूीमत सिंह, गगनदीप सिंह, परमवीर सिंह, गुरूप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपी गयी याचिकाये

February 20, 2018 by harshtandon Leave a Comment

(Pawan Sharma)
कानपुर नगर, एक कार्यक्रम के दौरान सुशांत दास ने बताया कि जागो रे 2.0 लोगो ंका एक आंदेालन है जिसमें तीन माह से कम अवधि में 1 मिललियन से अधिक हस्ताक्ष प्राप्त करना उनके विश्वास का प्रमाण है साथ ही उन्होने सभी लोगो का शुक्रिया भी अदा किया कि जिन्होने उनके अभियान पर विश्वास जताया जिसमें यह आशा है कि सरकार के सहयोग और लोगो के प्रतिसाद से हम अपने बच्चों के लिए बेहतर और अधिक सुरक्षित समाज निर्मित करने में सक्षम होंगे।
          अभियान के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि टाटा द्वारा जागो रे 2.0 अलार्म बाजने के साथ इस थीम की इस वर्ष शुरूआत की गयी थी जो लेागों से भविष्य की समस्याओं पर जागरूक होने का आग्रह करता है तथा इसका लक्ष्यम विधालय के पाठ्क्रमों में लैंगिक संवेदनशीलता को निवार्य बनाना और खेलों को अनिवार्य विषय बनाना है। बताया इसे कुछ ही माह में देश के लगभग 1.8 मिललियन लोगों का समर्थन मिला। यह टाटा टी जागो याचिकाये पुनीत दास द्वारा प्रस्तुत की गयी तथा यह याचिकायें भारत सरकार के मानव संधाधन विकास मंत्रालाय में प्रकाश जावडेर को सौंपी गयी।उन्होने कहा कि इन याचिकाओं के माध्यम से देश में महिला सुरक्षा और ख्ेाल संस्कृति के अभाव के क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन की आशा है। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस कदम को स्वागत योग्य बताया गया तथा कहा गया कि विधालयों को एक घंटा खेलों या शारीरिक गतिविधियों में भी ध्यान देना चाहिये। कहा गया कि शिक्षा एक सामाजिक कार्य है और विधलयो, अभिभावकों और शिक्षकों को शारीरिक गतिविधी के साथ लैंगिक संवेदनशीलता के महत्व के प्रति जागरूकता उत्पनन करने में योगदान देना चाहिये।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

  • « Previous Page
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • …
  • 191
  • Next Page »
  • ab-1
  • website-head
  • sai-1
  • ab
  • fl
  • beti-bachao

Bollywood

  • advert
  • advert

Vacancy

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

अन्य ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे राजधानी और शताब्दी जैसे डिब्‍बे…

पार्लियामेंट में गरमागरम बहस के बीच गूंजेगी नौनिहालों की किलकारी, जानिये क्यों…?

रेल मंत्रालय ने दुनिया के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक की घोषणा की  

बिहार एवं उत्तर प्रदेश के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से लोकसभा में और बिहार की राज्य विधानसभा में आकस्मिक रिक्तियां भरने के लिए उप-चुनाव का कार्यक्रम

उद्योग एवं व्यापार

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

कानपुर के नीरव मोदी की राह पर चलने से पहले विक्रम कोठारी कानून की पकड़ में।

1 रुपये में मिलेगा अनलिमिडेट डाटा

Advertisement

Our Facebook Page

© 2018 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    ▼
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post