Dainik Ayodhya Times

आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिली, पुरोहित की अर्जी खारिज    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली    राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

कानपुर प्राणी उद्यान में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया 44 वां वर्षगांठ।

February 5, 2018 by harshtandon Leave a Comment

वर्ष 1986 से 1991 तक चिड़िया घर के अंदर घटित रेस्क्यू का पुस्तक में उल्लेख साथ दिव्यांग बच्चों पुरस्कार वितरित किया गया।

कानपुर प्राणी उद्यान में किताब विमोचन करते निर्देशन एवं पूर्व निदेशक

किताबों के कहानियों के शौक रखने वाले एवं वन्य जीवन के प्रति सजग रहने वालों के लिए अच्छी खबर प्राणी उद्यान के 44वें वर्षगांठ पर कानपुर प्राणी उद्यान के पूर्व निदेशक मोहम्मद अहसन द्वारा लिखी गई पुस्तक टेल्स फ्रॉम कानपुर जुहू का रविवार को विमोचन किया गया इसमें वर्ष 1986 से लेकर 1991 तक चिड़ियाघर के अंदर घटित रेस्क्यू वन्यजीवों की तमाम जानकारियों का उल्लेख किया गया है। प्राणी उद्यान की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर लगभग 1 किलो का केक काट कर बनाया गया।  U

रिपोर्ट हरिओम कानपुर- प्राणी उद्यान के 44वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने प्राणी उद्यान का चित्र बनाकर सभी को अपने हुनर का लोहा मनवाया। इसके बाद उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया प्रथम पुरस्कार – सौम्या कुशवाहा बी एस एस इंटर कॉलेज को अंशु वर्मा द्वितीय कोमल कश्यप जीपी मेमोरियल इंटर कॉलेज को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं प्राणी उद्यान के बारे में निदेशक महोदय श्री दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह द्वारा वन्य प्राणियों के विषय में जानकारी दी वही अतिथि पूर्व निदेशक कानपुर प्राणी उद्यान मोहम्मद हसन द्वारा लिखित पुस्तक ट्रेंल्स फ्रॉम कानपुर जू का विमोचन करते हुए वन जीवन को संरक्षण करने का भी महत्व बताया। वही 1986 से 1991 तख्त चिड़ियाघर के अंदर गणित रेस्क्यू वन्यजीवों की तमाम जानकारियों का अपनी पुस्तक में उल्लेख करते हुए तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों का भी विवरण दिया है मुख्य अतिथि द्वारा प्राणी उद्यान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें श्री मुद्रिका पांडे श्री परशुराम श्री जेेपी अवस्थी श्री शंकर आदि को पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री आई पी यादव बायो लार्जेस्ट द्वारा किया गया उपस्थित आर एस शुक्ला डॉक्टर मोहम्मद नासिर श्री अनिल कुमार अवस्थी प्रशासनिक अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह वरिष्ठ सहायक श्री विश्वजीत सिंह वरिष्ठ सहायक श्री सुनील कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक प्रिया अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे प्राणी उद्यान के मॉर्निंग वॉक कर श्री वी के शर्मा श्री रतन राठौर कैप्टन त्रिपाठी व अन्य वन्य जीव प्रेमी आदि उपस्थित रहें।

जोधपुर से आएंगे चिंकारा व भेड़िया

——————————––————

कानपुर चिड़ियाघर में मौजूद अलग-अलग प्रजाति के 12 सबसे अधिक वन्यजीवों के साथ ही जल्द यहां चिंकारा व भेड़िया नए मेहमानों के रूप में दिखाई देंगे बस यहां पर प्रशासनिक अफसर सेंट्रल जू अथॉरिटी सीजेडए से अनुमति मिलने का इंतजार हो रहा है लगभग 1 माह पहले ही अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव सीजेडए को भेजा गया है जिसमें कानपुर प्राणी उद्यान से बाघिन त्रुशा का शावक जोधपुर भेजा जाएगा इसका जिक्र भी किया गया है चिकित्सक आर के सिंह ने कहा कि जोधपुर प्राणी उद्यान से 6-7 चिंकारा वह एक नर और एक मादा भेड़िया यहां आएंगे वन्यजीवों की अदला बदली की प्रक्रिया के तहत इन्हें यहां रखने लाने की तैयारी की जा रही है बतादे मौजूदा समय में बागन त्रुशा के 6 भाग यहां हैं।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें

खेती के गुर सीख सकेंगे आई आईटी स्टूडेंट।

February 5, 2018 by harshtandon Leave a Comment

एग्रीकल्चर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के तहत 20 फरवरी से दो नए पाठ्यक्रम आई आईटी में शुरू हो रही हैं। फंडामेंटल ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन और इंटीग्रेटेड डिजीज मैनेजमेंट के नए पाठ्यक्रम निशुल्क हैं।आग्रेजी भाषा में इन कोर्सेज को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने तैयर किया है। इससे हर व्यक्ति लाभान्वित होगा जिसे मोबाइल या कंप्यूटर साधारण जानकारी होगी। कॉमन वेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज की 2015 में संकल्पना की थी।

कानपुर आईआईटी का मुख्य शिला

कानपुर आईआईटी का मुख्य शिला

देश के अग्रणी संस्थान आईआईटी कानपुर आईआईएम कोलकाता कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय रायपुर और नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निंग संयुक्त रुप से इन पाठ्यक्रमों पर काम कर रहे हैं। बीएचयू के प्रोफेसर बिजली ने फंडामेंटल ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन पाठ्यक्रम तैयार किया है यह 8 सप्ताह का पाठ्यक्रम है इसमें वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की चर्चा की जाएगी इसी तरह प्रोफेसर वीके शर्मा ने इंटीग्रेटेड डिजीज मैनेजमेंट पाठ्यक्रम तैयार किया है इसकी अवधि 6 सप्ताह की है। इसमें छात्रों को पादपरोग जनक, पौधों में बीमारी बढ़ने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण पदपों का प्रबंधन, बायोटेक्नोलॉजीकल उपकरण से पादप रोगों के प्रबंधन के बारे में बताया जाएगा। सिंथेटिक पेस्टीसाइड  का कम से कम उपयोग कैसे किया जाए। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन IIT और कॉमन वेल्थ ऑफ लर्निंग कनाडा की ओर से पाठ्यक्रम समाप्ति पर सहभागिता और योग्यता प्रमाण पत्र का वितरण भी होगा।

Filed Under: Uncategorized, अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, उद्योग एवं व्यापार, कानपुर नगर, खबरें

कानपुर पनकी एरिया में ट्रेन की टक्कर से हुई मौत

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर | पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर तमन्ना नाम की युवती ट्रेन की टक्कर से हुई मौके पर मौत रेलवे के कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने 100 नंबर तत्काल सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष हुआ पनकी चौकी इंचार्ज मृतक के पास से मिला मोबाइल चौकी इंचार्ज ने मोबाइल के मदद से मृतक के घर वालों को सूचना दी परिजनों के पहुंचते ही मृतक की मां बिलखती मां रोने लगी रोते-रोते कहा कि मैंने डाटा ना होता तो काश ऐसा ना होता थाना अध्यक्ष महोदय जी के पूछने पर मां ने बताया कि तमन्ना हाजमोला फैक्टरी जोकि साइड नंबर 3 पर है वहां पर मजदूरी करती थी और उसके साथ आकाश नाम का लड़का भी था जो कि वहां पर लोडर चलाता था उन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और मुझे पता चला तो इस पर रोक लगानी चाहिए और वह लड़का अक्सर हमारे घर भी आया करता था आज सुबह मैं अपने लड़के की दवा कराने के लिए अस्पताल गई हुई थी मेरे घर पर ना होने पर आकाश घर पर आया और मेरे लड़की के साथ नाजायज संबंध बना रहे थे और जब मैं घर पहुंची तब अपने लड़की तमन्ना व उस लड़के आकाश को निर्वस्त्र देखा तू मैंने आक्रोश में आकर आकाश को घर से भगा दिया और तमन्ना को भी डाटा फटकारा और 5:00 बजे शाम को तमन्ना ने कहा मम्मी मैं आटा लेने जा रही हूं और पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर आकर उसने जान दे दी मां ने यहां तक भी बताया कि आकाश वा तमन्ना ने कोर्ट मैरिज भेजी थी और हम लोग सराय मीता निवासी श्याम सिंह सेंगर के यहां किराए पर रहते थे /

Filed Under: कानपुर नगर

भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही : परिवहन मंत्री

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 04 फरवरी । जनपद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, अगर आरटीओ में कोई भी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दो टूक कहा किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा, क्योंकि ना हम खाएंगे और ना किसी को खाने देंगे। शहर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में रोटरी क्लब के अधिवेशन में आये परिवहन मंत्री ने आगे कहा, भ्रष्टाचार पर कंट्रोल किया जा रहा है, धीरे-धीरे और कंट्रोल होगा। उत्तर प्रदेश के सभी परिवहन विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही बसों में भी लगाए जा रहे हैं। विभाग जल्दी ही यात्रियों को नयी बसों की सौगात देने वाला है। इसके लिए कई राज्यों से करार किया जा चुका है। परिवहन मंत्री का कहना है कि कोहरे, बरसात व ठण्ड की वजह से परिवहन विभाग को करोड़ों का घाटा होता था, लेकिन पहली बार आठ करोड़ का लाभ परिवहन विभाग को हुआ है।
मंत्री ने आगे कहा कि, अगर आरटीओ में कोई रिश्वत मांगता है तो सीधे एआरटीओ से सम्पर्क करें। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो हमको बताये, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सीजीएसटी कमिश्नर के ऊपर हुयी कार्यवाही पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जो गलती करता है उसको सजा मिलती है। ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी चाहे वो अपराधी हो या भ्रष्टाचारी कोई भी नहीं बचेगा जो भी संज्ञान में आएगा वो मरेगा।

Filed Under: कानपुर नगर

एडीजी ने पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

-एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में मातहत को क्राइम कंट्रोल करने के बताये नुस्खे
कानपुर, 04 फरवरी । जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए पुलिस के आलाधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। कानून व्यवस्था की स्थिति को परखने के लिए रविवार सुबह एडीजी जोन अविनाश चंद्र और एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा चकेरी थाने पहुंच गए।
अचानक एडीजी और एसएसपी को अचानक पहुंचने से थाने में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में यहां पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडीजी ने क्राइम कंट्रोल न होने और समय पर पुलिस कर्मियों के थाने में न पहुंचने पर नाराजगी जताई। कानून व्यवस्था व अपराधिक घटनाओं को लेकर अफसरों ने तत्काल पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग बुलाई गई। अचानक क्राइम मीटिंग बुलाये जाने से मातहतों की बैचनी बढ़ गई।

मीटिंग में सभी एसपी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पहुंचे। यहां पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को क्राइम कंट्रोल करने के तरीके बताये और कहा, हर हाल में कानून व्यवस्था कायम कराये। एसएसपी ने मातहतों से कहा आप बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव भी पैदा हो जाता है।

लेकिन हमें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना 100 प्रतिशत देना है, ताकि अपराधियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके। यहां पर तनाव कम करने के लिए एक योगाचार्य को भी बुलाया गया था। जिन्होंने क्राइम मीटिंग में आये हुए पुलिस कर्मियों को योग के माध्यम से तनाव कम करने के तरीके बतायें। पुलिस कर्मियों ने योगाचार्य से तनाव कम करने तरीके गहना से सीखें।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर

प्रदेश में आरटीओ किसी भी ट्रक मालिक से नहीं ले रहा पैसा : स्वतंत्र देव

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 04 फरवरी । जिले के यशोदानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित  उत्तर प्रदेश मौरंग-गिट्रटी ट्रक आपरेटर एसोशिएसन के द्वितीय अधिवेशन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह पहुचे।
यहां पर मीडिया से रूबरू होते हुये परिवहन मंत्री ने कहा, हमारी सरकार ट्रक मालिकों के साथ है और हम पूरी गारन्टी के साथ कह सकते है कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी आरटीओ किसी भी ट्रक मालिक से एक भी पैसा नहीं ले रहा है। सरकार की मुहिम में ट्रक मालिक व मौरंग-गिट्टी कारोबारी भी पूरा सहयोग करते कोई ओवर लोडिग कर नहीं चल रही है। अगर कोई ओवर लोडिग कर रहा है तो वो चोरी छिपे कर रहा है। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं कासगंज की घटना पर परिवहन मंत्री ने बोलते हुये कहा, जो भी घटना हुई है वो दुःखद है और मुख्यमंत्री योगी जी ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है। मामले में जो भी दोषी है उनको सजा जरूर मिलेगी।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर

शादी के चार दिन पहले मां ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 04 फरवरी । बर्रा थानाक्षेत्र में बेटे की शादी से चार दिन पूर्व मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया। रविवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बर्रा के ए-ब्लाक विश्व बैंक कालोनी में अनुराग पाल की फजलगंज में आटो पार्टस की दुकान है। परिवार में मां ऊषा देवी (55), भाई चेतन व एक बहन दिप्ती शादीशुदा हैं। पिता तारा चन्द्र पाल की कुछ साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। शनिवार को घर में किसी ने होने चलते ऊषा देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी बीच घर पहुंचे बेटे ने मां की हालत बिगड़ती देख, उसको पास के निजी हॉस्पिटल ले गया। जहां से डाक्टरों ने उनको हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बेटे अनुराग ने बताया कि भाई चेतन की शादी लालबंगला में रहने वाले इटावा में सीजेएम कार्ट में बाबू के पद पर तैनात महेन्द्र पाल की बहन राजेन्द्री से तय हुई थी। किसी कारण बीते साल दिसम्बर माह में उनकी शादी टूट गई। जिस पर महेन्द्र उनसे खुन्नस रखने लगे थे। 15 जनवरी को इटावा की फ्रेंडस कालोनी थाने में मां, दोनों भाईयों और बहन दीप्ती पर मारपीट सहित हत्या के प्रयास की धारा 307 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है।

आरोप है कि बीती दो फरवरी को महेन्द्र अपने भाई नरेन्द्र और चार साथियों के साथ घर पर आये और शादी न करने व जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिस पर मां काफी सहम गई और उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष भाष्कर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने महेन्द्र पाल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

दो पक्षों में मैच को लेकर चले लाठी-डंडे, बुजुर्ग की मौत

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 04 फरवरी । शिवराजपुर थानाक्षेत्र में मैच के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्षों में जुटे लोगों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग को मारपीट दिया। घायल हालत में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। पुलिस मामले में कार्यवाही में जुट गई है।

शिवराजपुर के पाठकपुर के भटपुरा इलाके में युवकों के बीच रविवार को क्रिकेट मैच हुआ। मैच के बीच गांव के दो पक्षों में हार-जीत को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जुटी भीड़ में लाठी-डंडे चलने लगे।
 गांव में झगड़ा होता देख बुजुर्ग मुथरा प्रसाद (70) पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने लगे। लेकिन गुस्साएं कुछ एक पक्ष के लोगों ने उन्हें में लाठी-डंडों से पीट दिया और सभी लहुलूहान हालत में बुजुर्ग को छोड़कर भाग निकले। परिजन घायल हो अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन कर कार्यवाही में जुट गई है।

Filed Under: कानपुर नगर

11वीं मंजिल से बेटे को फेक मां भी कूदी, मौत

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 04 फरवरी । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से मां ने पहले मासूम बेटे को फेका और फिर खुद भी कूद गई। मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मूलरूप से अयोध्या के प्रयागपुर में रहने वाले पवन अग्रवाल रनिया स्थित रिमझिम कम्पनी में चार्टड एकाउंटेंट है। कानपुर के कल्याणपुर इलाके में चार्टड एकाउंटेंट परिवार के साथ पत्रकारपुरम क्षेत्र में स्थित रोहिणी विला में रहते हैं। इनका इन्द्रानगर स्थित डिफनेटी अपार्टमेंट में 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट है। जिसे उन्होंने किराये पर दे रखा है।

रविवार को दोपहर चार्टड एकाउंटेंट पत्नी जया अग्रवाल (30), बड़ा बेटा पार्थ, छोटे बेटे उत्कर्ष (7) व मां के साथ किरायेदार से मिलने पहुंचे। यहां पर अचानक पत्नी जया बालकनी में सात वर्षीय बेटे उत्कर्ष को लेकर पहुंची और उसे नीचे फेक दिया। आवाज सुनकर जब तक परिजन बालकनी की ओर दौड़े तब तक पत्नी भी कूद गई। हृदयविदारक घटना में दोनों की जमीन पर गिरने से मौत हो गई।
चीख और मामले की जानकारी मिलते ही अपार्टमेंट का गार्ड व अन्य रहने वाले परिवार पहुंचे और मां-बेटे के शवों को देख घबरा गये। घटना की जानकारी पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर समीर कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कुछ लोग मां द्वारा बेटे को फेकने के बाद खुद कूदने की बात परिजनों ने बताई है। पति के मुताबिक पत्नी मानसिक बीमारी से परेशान थी। इसके चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना की सत्यता के साथ कई बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

February 4, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर, 03 फरवरी । सचेंडी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सचेंडी स्थित भौंती हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक स्कूटी सावर 25 वर्षीय युवक को टक्कर मारकर भागने लगा। जिससे युवक के ऊपर पिछला टायर चढ़ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने ट्रक का पीछाकर पकड़ लिया, लेकिन भीड़ के चंगुल से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

Filed Under: कानपुर नगर

  • « Previous Page
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • …
  • 178
  • Next Page »
  • ab-1
  • website-head
  • sai-1
  • ab
  • fl
  • beti-bachao

Bollywood

  • advert
  • advert

Vacancy

कलेक्टर मनाया गया शहीदी दिवस।

कलेक्टर मनाया गया शहीदी दिवस।

पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाये

अखिलेश सरकार में हुई हथकरघा विभाग की 152 भर्तियां निरस्त

सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2017 

​टू जी स्पेक्ट्रम के फैसले पर कांग्रेस ने जताई खुशी, भाजपा का फूंका पुतला

​टू जी स्पेक्ट्रम के फैसले पर कांग्रेस ने जताई खुशी, भाजपा का फूंका पुतला

उद्योग एवं व्यापार

खेती के गुर सीख सकेंगे आई आईटी स्टूडेंट।

कहां खर्च होगी हज सब्सिडी की राशि, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला

जरूरत डेढ़ लाख करोड़ की, बजट दो हजार करोड़

जरूरत डेढ़ लाख करोड़ की, बजट दो हजार करोड़

Advertisement

Our Facebook Page

© 2018 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    ▼
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post