गुड्स सर्विस टैक्स सीए संघ द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
1 min readगुड्स सर्विस टैक्स सीए संघ द्वारा होली मिलन समारोह में हास्य कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से होली के रंगों के रूप में श्रोताओं को किया सराबोर।
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी:कानपुर;-पार्वती बंगला रोड स्थित कृष्णा धाम में गुड्स सर्विस टैक्स सीए संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन में मुख्य रूप से हास्य कवियों द्वारा देश प्रेम एवं होली के रंगों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्री श्री एसके अवस्थी एवं कार्यक्रम के चेयरमैन अशोक मल्होत्रा के द्वारा चंदन लगाकर अभिनंदन आगंतुकों का किया। वहीं मुख्य आकर्षण हास्य कवि मुकेश श्रीवास्तव हेमंत पांडे कवित्री पल्लवी त्रिपाठी अजय द्विवेदी एवं विनय जी रहे। संघ के सदस्यों व परिवार के सदस्यों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया। संघ के अध्यक्ष श्री सी एल कनोडिया ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध हास्य कवि हेमंत पांडे द्वारा किया गया। कवित्री पल्लवी त्रिपाठी द्वारा मां शारदे सेे कविता का आरम्भ किया।
हास्य कवि हेमंत पांडे ने भी अपनी रचना से पाकिस्तान पर किया स्ट्राइक जिस पर भरोसो कोनी तालियों की गड़गड़ाहट से हेमंत पांडे का अभिनंदन किया है। हास्य कवि अजय द्विवेदी द्वारा अपनेेेे अनोखे अंदाज में श्रोताओं को गुदगुदाने मेंं मजबूर कर दिया। वहीं वीर रस केे कवि मुकेश श्रीवास्ततव ने “प्रवह बहती नदी का कभी भी रुक नहीं सकता, और बदन में जान रहने तक कभी तिरंगा झुक नहीं सकता”।
राजेश कनोडिया,अजय कनोडिया,नवल किशोर गुप्ता,डॉक्टर राजपाल,राकेश अस्थाना,गोविंद कृष्ण,नवल कपूर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।