Thu. Nov 7th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

बिठूर के घाटो पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

1 min read

कानपुर नगर, रविवार को जलीय जीवो की सुरक्षा, मां गंगा की स्वच्छता की सेवा के तहत गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा बिठूर के गंगा घाटो पर स्वच्छता एवं जागकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान तुलसीराम घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, भजजू घाटर सहित गंगा में पडा कूडा कचरा तािा पाॅलीथीन, मूर्ति आदि को गंगा से बाहर निकाला गया साथ ही वहां मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लेागों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गयी। सदस्यों ने कहा सरकार ने गंगा के नाम पर बडे-बडे प्रोजेक्ट बनाए है लेकिन यहां पर जब तक जलीय जीवों के हो रहे अवैध निशकार पर रोक नही लगाई जायगी तथा गंगा में गंदगी डालने वालों पर कार्यवाही नही की जायेगी तब तक मां गंगा न अविरल ओैर न ही निर्मल हो सकती है। बताया घाटों पर अराजक तत्वों का बोलबाला बना रहता है। महिला वस्त्र प्रवर्तन कक्ष में पडे ताले को खुलवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी से शिकायकत की, जिसपर उन्होने ताले खोलने के निर्देश दिये है। इस दौरान बच्चा तिवारी, राजू बाबा, गोलू सिंह, कललू मिश्रा, लालजी अवस्थी, अअखिलेश सक्सेना, शंशांक शुक्ला, टिल्लू द्विवेदी, रमाविलास, अनिल निषाद, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें

1 min read

जौहर यूनिवर्सिटी के गेट तोड़े जाने मामले में अब 25 को सुनवाई

1 min read

पलारी जलाने पर किसानों पर कार्रवाई 11 किसान गिरफ्तार

1 min read

बुखार से प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका की मौत, घर में कोहराम

1 min read

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी शान्ति समिति की बैठक