श्रीकांत भूषण लिटिल फाक्स प्री स्कूल ने चालीस वॉ वार्षिकोत्सव मनाया
1 min readश्रीकांत लिटिल फॉक्स प्री.स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्कूल के वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिखाया अपने हुनर का दम।
संवाददाता हरिओम दिवेदी कानपुर श्रीकांत भूषण लिटिल फॉक्स प्री.स्कूल में स्कूल के छात्र छात्राओं ने 40 वां वार्षिक उत्सव मनाया नन्हे-मुन्ने छात्रों ने कई रंग बिरंगी पोशाक पहनकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया। स्कूल एन आर आई सिटी मैनावती मार्ग में कैंटर बरी रेल रोड नाम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें रोचक रेल यात्रा के अंतर्गत इंग्लैंड के स्टेशनों की सुंदर दृृश्य रेल से चढ़ते-उतरते रेल यात्रियों की वेशभूषा में नजर आए। वहीं बच्चों ने सिंड्रेला और स्नो वाइट की परी कथाएं और गीत नृत्य आदि का सुंदर मंचन किया एक रहस्यमई कथा का तानाबाना भी कुशलता पूर्वक अभिनय प्रस्तुत किया।नन्हे मुन्ने की लाजवाब पटकथा प्रस्तुत करने की अद्भुत कला एवं उन्नत आत्मविश्वास से दर्शकों ने वाह-वाह की। कार्यक्रम के अंत में सभी दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान कर दिया। स्कूल की डायरेक्टर सुश्री राधिका भूषण हमारे संवाददाता को बताया की स्कूल अपना 40 वा साल बना रहा है अपने नन्हें कदमों किंतु सधी चाल से हुए यह स्कूल आज भी शहर के तमाम स्कूलों में अग्रणी स्थान पर कायम सफलता और उपलब्धि के इस लंबे सफर का श्रेय राधिका जी ने अपनी दिवंगत बहन रोहिणी भूषण को देती है। चोपन के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं और हमेशा उनके साथ शक्ति स्तंभ की तरह अडिग रहकर उनका उत्साहवर्धन किसी ना किसी रूप में करती आ रही है। बच्चों की प्रतिभा को देखकर वीडियो नवीन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। और आईजी मोहित अग्रवाल ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति कला को देखकर उनके भविष्य की मंंगल कामना की। अन्य शाखाओं से विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका एवं मुख्य अतिथि केे रुप में मंडलायुक्त श्ररी सुधीर एम बोबडे, आईजी मोहित अग्रवाल, ब्रिगेडियर नवीन,डॉक्टर विजय खेर आदि मौजूद रहे।