Wed. Jan 1st, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही डीएम।

1 min read

अमेठी से विजय कुमार सिंह

 

नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक।

शांति एवं सद्भाव का वातावरण कायम रखने की किया अपील।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही डीएम

अमेठी 17 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद के धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विद्यालय के प्रधानाचार्यों, व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं, सोशल मीडिया पर भी कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी न करें और न ही लाइक व शेयर करें। जनपद में धारा 144 लागू है धरना, प्रदर्शन, जूलुस आदि निकालना प्रतिबंधित है, ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी अफवाह की सूचना सबसे पहले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि अमेठी जिले का इतिहास रहा है कि अभी तक यहां पर कोई भी घटना नहीं हुई है इसे आप लोग बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर कोई घटना होने की संभावना बनती है या कोई भी आपत्तिजनक स्थिति पैदा होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 9305548317 व पुलिस प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 94544 17412 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, विद्यालय के प्रधानाचार्य, व्यापारीगण एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *