उत्तर प्रदेश के 41 IPS अफसरों को मिला नए साल का तोहफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 41 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नये साल का तोहफा देते हुए मंगलवार को पदोन्नत कर दिया। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 9 अपर पुलिस महानिदेशकों को पुलिस महानिदेशक के पद पर, इतने ही पुलिस महानिरीक्षकों को अपर पुलिस महानिदेशक, 10 पुलिस उपमहानिरीक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक एवं 13 पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि आईपीएस संवर्ग के कुल 41 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है। इसके साथ ही 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।