जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा जायस क्षेत्र में किया गया रूट मार्च
1 min read
अमेठी से विजय कुमार सिंह
जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा जायस क्षेत्र में किया गया रूट मार्च
अमेठी 17 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज द्वारा संयुक्त रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के संबंध मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत, अपराधियों में खौफ पैदा करनें तथा अमन पसन्द लोगो में विश्वास बनाये रखनें हेतु भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बा जायस क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति एवं सद्भाव का वातावरण कायम रखने की अपील किया। अधिकारियों ने जगह-जगह रुककर लोगों से बातचीत की लोगों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए भी सचेत किया। कहा कि सोशल मीडिया व अन्य किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कानून हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक व माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट ना डालें और ना ही लाइक व शेयर करें। उन्होंने आमजन से शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई । इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी, थाना प्रभारी जायस सहित भारी संख्या पुलिसबल व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।