मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने आज ‘‘शून्य प्रभावी लागत’’ का दावा करते हुये जियो ‘‘चतुर’’ फोन जारी करने की घोषणा की जिसमें उन्होंने 4जी डेटा सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ जिंदगीभर मुफ्त वॉयस कॉल की पेशकश की है। मुकेश अंबानी ने आज यहां आरआईएल की 40वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी की इस नई योजना की घोषणा करते हुये देश के 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ते में स्मार्टफोन की सुविधायें वाला जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त से 1,500 रुपये जमा करके जियो फोन की बुकिंग कराई जा सकेगी। यह राशि 36 महीने बाद फोन लौटाने पर रिफंड भी कर दी जायेगी। इस लिहाज से फोन की प्रभावी लागत शून्य होगी।
मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया। बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया। इसमें वॉयस कमांड पर काल करने और संदेश भेजने की सुविधा होगी। इसके साथ ही इंटरनेट सर्फिंग और वीडियो सहित टीवी पर सामग्री देखने के लिये केबल भी उपलब्ध होगा। अंबानी ने दावा किया कि ‘‘जियोफोन के आने से 2जी फीचर फोन बीते समय की बात हो जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी हर सप्ताह बाजार में 50 लाख फोन लाने की योजना लेकर आगे बढ़ रही है।
अंबानी ने कहा कि 15 अगस्त से जियो फोन परीक्षण के तौर पर उपलब्ध होगा जबकि 24 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘रिलायंस ने पहले भी देश में इक्विटी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाया और अब जियो देश में डिजिटल संस्कृति का लोकतांत्रीकरण करेगी।’’ उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल जीवन जीने का अधिकार अब कुछ लोगों तक ही सीमित नहीं रहेगा। अंबानी ने कहा कि देश में 78 करोड़ फोन में से 50 करोड़ फीचर फोन हैं जिनका इस्तेमाल इंटरनेट यानी डेटा इस्तेमाल के लिये नहीं किया जा सकता है। रिलायंस जियो का नया फोन इन 50 करोड़ फीचन फोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ता उपकरण उपलब्ध करायेगा जिससे देश में डिजिटल सुविधा से वंचित रह गये इन फोनधारकों को भी डिजिटल सुविधा उपलब्ध होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की चौथी पीढ़ी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 153 रुपये मासिक के दाम पर फोन पर असीमित डेटा उपलब्ध करायेगी। अंबानी ने कहा कि पिछले साल सितंबर में जियो दूरसंचार उपक्रम की शुरूआत के बाद अब तक कंपनी के 12.50 करोड़ ग्राहक बन गये हैं।
Leave a Reply