कानपुर, 22 दिसम्बर । विशेष सीबीआई कोर्ट से टू जी स्पेक्ट्रम पर आए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस ने खुशी जाहिर की। तो वहीं भाजपा पर दुष्प्रचार का आरोप लगा तत्कालीन सीएजी निदेशक विनोद राय और भाजपा नेता सुब्रह्मण्डयम स्वामी का पुतला फूक विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने तिलक हाल पर टू जी स्पेक्ट्रम पर आये कोर्ट के फैसले का स्वागत कर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को जमकर कोसा और सैकड़ों कार्यकर्ता मेस्टन रोड पर भाजपा नेता सुब्रह्मण्डयम स्वामी और तत्कालीन कैग निदेशक विनोद राय का पुतला फूका। अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के वक्त 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को कैग निदेशक विनोद राय की रिपोर्ट के आधार पर घोटाले की संज्ञा दे कर भाजपा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया जी एवं राहुल जी के खिलाफ भ्रामक प्रचार करते हुए देश को गुमराह किया था। गुरूवार को पटियाला हाउस कोर्ट में उक्त मुकदमे के सभी आरोपी बरी कर दिए गए।
जिस से प्रमाणित होता है कि कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए थे। देश को गुमराह करने वाली वह रिपोर्ट तत्कालीन कैग निदेशक विनोद राय ने दी थी’ और आज वही ’विनोद राय मोदी सरकार से अपनी झूठी रिपोर्ट का इनाम पा कर सरकारी समितियों में उपकृत हो रहा है। कहा कि इसी तरह महाराष्ट्र में आदर्श सोसायटी घोटाले में कांग्रेस को क्लीनचिट मिल चुकी है। यह लोग सत्ता के लिए देश में सद्भावना खराब कर रहें है। इस दौरान कई दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Leave a Reply