नवीनीकरण कार्य में खराब सामग्री प्रयोग किए जाने पर ठेकेदार को नोटिस देने का दिया निर्देश
1 min readअमेठी विजय कुमार सिंह
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में चल रहे नवीनीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
नवीनीकरण कार्य में खराब सामग्री प्रयोग किए जाने पर ठेकेदार को नोटिस देने का दिया निर्देश
यूपी के अमेठी में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अमेठी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल, पवेलियन हाल, स्विमिंग पूल, टिकट काउंटर, फिल्टरेशन रूम, बाउंड्री वॉल आदि का नवीनीकरण किया जाना है, इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में सीसी रोड, नाली निर्माण, ग्राउंड में मिट्टी भराई का कार्य कराया जाना है। इसके लिए शासन द्वारा 04 करोड़ 93 लाख का बजट आवंटन किया गया है। नवीनीकरण का कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता व समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मसाले में जिस मौरंग का प्रयोग किया जा रहा है वह मानक के अनुसार बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्य बंद करवा कर ठेकेदार शुभम त्रिपाठी को नोटिस देने तथा प्रयोग हो रहे मसाले की जांच अधिशासी अभियंता लोनिवि से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीनीकरण कार्य में प्रयोग की जा रही मौरंग को सीज कर दूसरी मानक के अनुसार मौरंग मंगा कर कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया।