दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने अपनी जीत दर्ज कराई
1 min readडीयूएसयू चुनाव 2019: अध्यक्ष समेत एबीवीपी ने जीतीं तीन सीटें,एनएसयूआई को मिला सचिव पद।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP ने 3 सीट, NSUI के हिस्से में 1 सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत मिली है। दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव पद पर कब्जा जमाया है। बीते साल भी एबीवीपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं।
संवादाता हरिओम द्विवेदी दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया परचमअध्यक्ष समेत 3 पदों पर एबीवीपी ने दर्ज की जीत, एनएसयूआई के खाते में सचिव का पदपिछले चुनाव में भी एबीवीपी के खाते में 3 और एनएसयूआई के खाते में 1 सीट आई थीदिल्ली यूनिवर्सिटी में मुख्य तौर पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच होता है मुकाबलावक़्त नहीं है
नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने परचम लहराया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत मिली है। दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव पद पर कब्जा जमाया है। इस साल भी नतीजा कमोबेश 2018 की तरह ही रहा है। बीते साल भी एबीवीपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं, जबकि एनएसयूआई ने एक सीट जीती थी। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति को राजधानी समेत देश भर की राजनीति के लिए अहम संकेत के तौर पर देखा जाता रहा है। एबीवीपीने प्रेजिडेंट के तौर पर अग्रसेन कॉलेज के अक्षित दहिया को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने महिला कैंडिडेट पर दांव लगाते हुए चेतना त्यागी को मौका दिया था। वामपंथी संगठन आइसा से दामिनी काइन चुनावी समर में थीं, जबकि AIDSO से रोशनी ने चुनाव लड़ा था।
[ उम्मीदवारपार्टीवोट ]
अक्षित दहिया (विजेता)एबीवीपी29685चेतना त्यागीएनएसयूआई10646दीमिनीआईसा5886नोटा5495
उपाध्यक्ष पद के नतीजे
उम्मीदवारपार्टीवोटप्रदीप (विजेता)एबीवीपी19858अंकितएनएसयूआई11284आफताबआईसा8217नोटा7879
सचिव पद के नतीजे
उम्मीदवारपार्टीवोटआशीष लांबा (विजेता)एनएसयूआई20934योगित राठीएबीवीपी18881विकासआईसा6804नोटा6507
संयुक्त सचिव पद के नतीजे
उम्मीदवारपार्टीवोटशिवांगीएबीवीपी17234अभिषेकएनएसयूआई14320चेतनाआईसा10876नोटा7695