43 वा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस:-नव भारत पत्रकार ऐसोसेशन
1 min readदैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर-शनिवार नव भारत पत्रकार ऐसोसेशन की ओर से सभी टीम के पद अधिकारी एवं सदस्यो ने 43 वा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया। साथ ही इस मौके पर नव भारत पत्रकार ऐसोसेशन के ज़िला अध्यक्ष अफ्फान अहमद ओर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अधिकारी ने पूल माला डाल कर पहले सभी पत्रकारों का सम्मान के साथ स्वागत किया उसके बाद सदस्यता भी पत्रकारों को ग्रहण कराई, जिसमे ऐसोसेशन की ओर से जारी किए गए आई कार्ड वितरण किये गए। साथ ही पत्रकारिता से जुड़े विभिन मुद्दों पर चर्चा की गई। आपको बता दे कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता एंव जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। इनमें जो समाचार मीडिया है, चाहे वे समाचारपत्र हो या समाचार चैनल, उन्हें मूलतः समाज का दर्पण माना जाता है। दर्पण का काम है समतल दर्पण का तरह काम करना ताकि वह समाज की हू-ब-हू तस्वीर समाज के सामने पेश कर सकें। परंतु कभी-कभी निहित स्वार्थों के कारण ये समाचार मीडिया समतल दर्पण का जगह उत्तल या अवतल दर्पण का तरह काम करने लग जाते हैं। इससे समाज की उल्टी, अवास्तविक, काल्पनिक एवं विकृत तस्वीर भी सामने आ जाती है।इस मौके पर नव भारत पत्रकार ऐसोसेशन के ज़िला अध्यक्ष अफ्फान अहमद, उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार ,ज़िला संग्रक्षक वीरेंद्र कुमार सक्सेना, ज़िला सचिव असलम खान जिला मंत्री तारीख खा उर्फ पंछी, संगठन मंत्री फुरकान अली, संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, सै0 फैज़ान अली, शारिक,सलीम खान,अन्य सदस्य लोग मौजूद रहे ।