Wed. Nov 20th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग पति को उतारा मौत के घाट

1 min read

दैनिक अयोध्या टाइम्स,ब्यूरो रामपुर-रात्रि मे हुई डालेश्वर की हत्या सम्बन्धित मु0अ0सं0 296/19 धारा 302/201/120बी आईपीसी बनाम अज्ञात का अभियोग थाना शहजादनगर रामपुर पर वादी जसपाल सिह पुत्र दीवान सिह नि0 रामलाल कलौनी पनवडिया थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर द्वारा पंजीकृत कराया गया था।मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग पति को उतारा मौत के घाट इस हत्या का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने किया आज से कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी परंतु पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इस केस का आज खुलासा किया और कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार मृतक डालेश्वर की पत्नी ममता के प्रेमी सुरेंद्र से पुलिस ने इस हत्या के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वे सितंबर 2013 में रेडिको खेतान में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त था तथा पनवढ़िया पर दीवान सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था,,, जिसके दौरान उसके संबंध दीवान सिंह के बेटे डालेश्वर की पत्नी ममता से हो गए थे और दीवान सिंह ने उनको आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिस कारण दीवान सिंह ने उसे कमरा खाली करने को कहा तो ममता और डालेश्वर ने अपने वाले हिस्से में सुरेंद्र को रख लिया था।कुछ दिनों बाद डालेश्वर ने भी उसे अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिस पर डाल ईश्वर ने पुलिस बुलाकर उससे कमरा खाली कराया था ।कमरा खाली करने के बाद भी सुरेंद्र ममता के संपर्क में रहा तथा ममता ने उसको अपनी सहेली के यहां किराए पर कमरा दिला दिया था। जहां पर ममता उससे मिलने आती थी ममता का पति डालेश्वर सुनार की दुकान पर काम करता था जिसकी तनखुवा भी काफी कम थी फिर ममता के पति डालेश्वर के मन में लालच आया और वे सुरेंद्र को ब्लैकमेल करने लगा जिस पर सुरेंद्र ने कई बार डाल ईश्वर को पैसे दिए लेकिन बाद में ममता ने और उसके प्रेमी सुरेंद्र ने अपने पति डालेश्वर को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और उसका गला रेत कर हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर डाल दिया जिससे कि ये आत्महत्या लगे इस हत्या का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया उन्होंने बताया थाना शहज़ाद नगर में 24/ 25 अक्टूबर की रात को एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला पुलिस ने उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था उसके गले पर इंजरी के निशान थे उसे लगता था कि आत्महत्या और दुर्घटना ना हो कर हत्या है जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया गया तो संदेह  मृतक की पत्नी और उसके किसी संबंधी पर थी इस आधार पर कि उसकी पत्नी के किसी से संबंध है यह बात पुख्ता हो गयी तब इस आधार पर पुलिस उसे तलाश में लगी मृतक की पत्नी ममता के प्रेमी सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *