पदयात्रा में गांव पहुचे सांसद और विधायक
ललित गुप्ता
हरदोई: भाजपा की पद यात्रा में सांसद और विधायक गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। हरदोई सांसद जय प्रकाश रावत और सांडी विधायक ने बघोली से पद यात्रा निकाली। फिर चौपाल लगाकर समस्याएं भी सुनीं। हर किसी को समस्याओं से निजात का भरोसा भी दिलाया। वह जर्जर सड़को व आवास एवं शौचालय की समस्याओं को भी देखा।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे गाँधी संकल्प यात्रा की कड़ी में हरदोई सदर सांसद जयप्रकाश रावत , विधायक प्रभाष कुमार की अगुवाई में सांडी विधानसभा के अहिरोरी विकास खंड में साहुलपुर, सारीपुर हीरालाल, काईमउ, बरखेरवा, कसमण्डी, मसीत तिराहा, रामनगर, में पदयात्रा निकाली गयी, इसी क्रम में माननीय विधायक व माननीय सांसद जी द्वारा पालीथीन के कचरे के साफ कर प्लास्टिकमुक्त भारत बनाने का संदेश दिया। बरखेरवा, समरेहटा गांव में चौपाल का लगाकर भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई, वहाँ पर उपस्थित जनता की जन समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण कराया । इस मौके पर क्षेत्रीय सहसंयोजक आशुतोष शुक्ला राकू, मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेयी, विधानसभा संयोजक श्रवण पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता केबी सिंह, गुड्डू गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, प्रधानसंघ अध्यक्ष अहिरोरी सर्वेश पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, अमित मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, शिवाजी चंदेल, वीरपाल सिंह,हर्श सिंह, प्रबल सिंह सहित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्र की जनता व वरिष्ठ लोग मौजूद रहे ।