Sat. Jan 11th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

बघौली कस्बे के भीठा बाबा मन्दिर मे रावण दहन

1 min read

संवादाता-ललित गुप्ता
हरदोई-बघौली,-हर साल की तरह विजय दशमी के पर्व पर रावण दहन का आयोजन किया गया ।
बघौली कस्बे के भीठा बाबा मंदिर में रावण दहन का कार्यकर्म लगभग सायं 7बजे मंदिर के महंत रामकृष्ण दास ने पुजा अर्चना करने के बाद रावण के पुतले में आग लगाई। रावण दहन के समय कस्बे से सोमेंद्र गुप्ता,जितेश गुप्ता ,अनुज गुप्ता,भीठा बाबा,शिवम पांडे ,शिवप्रताप सिंह ,राहुल मिश्रा ,अंकुस गुप्ता,रामु गुप्ता ,बब्लू लेखपाल ,प्रबल प्रताप सिंह व आसपास सम्मानित ग्रामीण के लोग उपस्थित रहे।वही बघौली थाना प्रभारी फूलचन्द्र सरोज ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे।और खुद भी रावण दहन के समय उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्रों से आये लोगो की भारी भीड़ नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *