आदिल खान बने राष्ट्रीय नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष
1 min readदैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता, रामपुर- रविवार को राष्ट्रीय नमो सेना की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आदिल खान को मनोनीत किया गया। इस मौके पर आदिल खान ने कहा कि मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर मैं इस संगठन से जुड़ा हूं। और मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है। मैं उसे बखूबी निभा लूंगा। मोदी जी के मिशन को जन जन तक पहुंचा लूंगा ।राष्ट्रीय नमो सेना को जन जन तक पहुंच आऊंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर आदिल खान का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय नमो सेना टीम के सदस्य उपस्थित रहे।