चरस के साथ दो सगे भाई स्वार बस अड्डा से गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- थाना गंज पुलिस द्वारा सद्दाम व बाबर पुत्रगण रियासत निवासी सैजनी नानकार थाना गंज, रामपुर को डिग्री कालेज तिराहा से स्वार बस अड्डा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से क्रमशः 280 ग्राम व 240 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। इस सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गयी।