जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा की गयी शान्ति समिति की बैठक
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो ,रामपुर-जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा की गयी, शान्ति समीति की बैठक- माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के संबंध में भविष्य में दिये जाने वाले फैसले के सम्बंध में आज आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी, रामपुर तथा डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक, जनपद-रामपुर द्वारा जनपद-रामपुर के प्रत्येक थाना क्षेत्र के हर वर्ग/समुदाय के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-रामपुर में शान्ति समीति की बैठक की गयी जिसमें सभी से अपील की गयी कि राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय किसी भी पक्ष में आए सभी पक्ष उस निर्णय का सम्मान करें। किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और अफवाह आने पर उस सूचना को सत्यापित करते हुए सही वस्तुस्थिति से शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं। अपने मोहल्ले एवं आसपास के क्षेत्रों में भाईचारा एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखें। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय से हिंदु/मुस्लिम समुदायों में से किसी भी समुदाय की भावना आहत हो सकती है, इसलिए तीक्ष्ण प्रतिक्रिया देने से बचे। किसी भी ऐसे संदेश को जिससे आपसी सौहार्द प्रभावित हो कदापि न करें जैसे-फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर पर शेयर कदापि न करें उस पर लगाकर सर्तक दृष्टि रखी जा रही हैं। राष्ट्रीय एकता अखण्डता व आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश सोशल मीडिया पर फैलाने एवं प्रचारित करने में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है, अतः इससे बचें। इस दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र-नगर, उप जिलामजिस्ट्रेट नगर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।