Wed. Nov 20th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय से बालिका हुई लापता

1 min read

अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय से बालिका हुई लापता

अमेठी जनपद के अंतर्गत बाज़ार शुकुल थाना क्षेत्र के बाजार शुकुल कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से एक बालिका के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है ।
बाजार शुकुल थाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छ: में अधययनरत छात्रा रंजीता पुत्री दददन उम्र 14 वर्ष निवासी मवैया रहमतगढ विद्यालय से शनिवार शाम 6बजे से गायब हो गई ।नित प्रतिदिन की भांति वह कक्षा से पढकर छात्रावास पहुंच गई ।किन्तु शाम के समय वारडेन द्वारा उपस्थित पंजिका रजिस्टर लेकर हाजिरी लगाई जा रही थी कि जैसे ही उसका नाम पुकारा गया वह कहीं नजर नहीं आईं जिससे इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी ।सूचना पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों ने लाख कोशिश की किन्तु असफल रहे जिसकी सूचना परिजनों को दी गई ।परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर जानकारी की लेकिन विद्यालय के द्वारा जानकारी देने में आनाकानी की गई ।तत्पश्चात छात्रा के पिता ने बाज़ार शुकुल थाना पहुंच कर गुमशुदगी की सूचना दी जिसके बाबत थाना बाज़ार शुकुल में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन क्या सारी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। ऐसे में एक गम्भीर आरोप क्षेत्र वासियो का शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय की वारडेन की कोई जिम्मेदारी नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *