Wed. Nov 20th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

शराब पीकर वाहन न चलाएं जिलाधिकारी।

1 min read

 

अमेठी से विजय कुमार सिंह

तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह डीएम ने किया शुभारंभ

हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें डीएम।

शराब पीकर वाहन न चलाएं जिलाधिकारी।

अमेठी 18 नवंबर 2019, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज एआरटीओ कार्यालय परिसर से 17 से 24 नवंबर तक चलने वाले तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का नियमानुसार पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलानी चाहिए एवं नशे की हालत में ओवर टेकिंग, मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि हमारे प्रदेश का हर एक नागरिक सड़क पर चलते समय सुरक्षित रहें, साथ ही उसके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से अनहोनी की घटना भी होनी में बदल जाती है, जिसके कारण व्यक्ति के परिवार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दुकान, ऑफिस घर से चाहे जितना भी नजदीक हो हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन को तेज रफ्तार से ना चलाएं, ओवरटेकिंग रॉन्ग साइड से ना करें, उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें यदि बहुत ही आवश्यक हो तो गाड़ी को किनारे खड़ी करके बात कर ले। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जरूर बताएं। कार्यक्रम में एआरटीओ एल.बी. सिंह ने मौजूद लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *