सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में विकास कार्यों का शुभारंभ ′डिप्टी सीएम ′ के कर कमलों द्वारा होगा।
गौरवशाली इतिहास पर गोष्ठी, शहर को 22 करोड़ की सौगात।
यूपी दिवस पर 2293 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के कर कमलों द्वारा होना है। सीएसए कृषि एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय में होने वाले समारोह में 34 विभागों के 100 स्टॉल लगेंगे। 1 डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत लेदर उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी शहर वासियों को देखने को मिलेंगी इसमें विश्व भर में प्रचलित शहर के लिए दर उत्पाद रखे जाएंगे।
रिपोर्ट आशीष कुमार हरि नारायण द्विवेदी 24 जनवरी को शहर के कृषि विश्वविद्यालय सीएसए ग्राउंड में होने यूपी दिवस पर होने वाले प्रदर्शनी कार्यक्रम में शहर के डीएम सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी सीएसए विश्व विद्यालय का निरीक्षण किया जिले भर के अफसरों के साथ तैयारी का जायजा लिया। जिले भर के अफसरों ने डीएम सुरेंद्र सिंह के साथ प्रदर्शनी स्थल का मुआयना किया। मुख्य समारोह कैलाश भवन में होगा वही पर विकास कार्यों का शिलान्यास भी कराया जाएगा। इसके लिए भव्य पंडाल बनाया जाएगा सीडीयो अरुण कुमार ने दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार से समारोह में 1 डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत लेदर उत्पादों के 10 स्टॉल लगाए जाएंगे इसमें यूपी की धरोहरें होने की बात कही।
डेढ़ घंटे समारोह में उपस्थित रहेंगे डिप्टी सीएम- 24 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शाम 4:00 बजे से कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे यहां आयोजित समारोह का शुभारंभ करेंगे साथ ही कानपुर के लिए सौगात के कामों की शुरुआत भी करेंगे यहां डेढ़ घंटे के समारोह में मौजूदगी दर्ज करेंगे.
विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी – प्रदर्शनी समारोह मेंं जिला पंचायत,राज विभाग आर एम, यूपीएसआईडीसी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र, निर्देशक प्रसार सीएसए, अटारी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, केडीए,केस्को, जिला पुलिस, नगर निगम, डीआरडीए, श्रम रोजगार नोएडा, जिला कार्यक्रम विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक,की तहत आने वाले विभाग इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड पराग डेरी उप कृषि निदेशालय जिला उद्यान विभाग जिला प्रोबेशन जिला चिकित्सा विभाग खादी बोर्ड की ओर से भी प्रदर्शनी में भी सहभागी बनेगा। वही अपने अपने स्टॉल संबंधित सभी जिम्मेदार अफसरों को जानकारी दे दी गई है कि वह अपनी तैयारी स्वयं कर ले।
कई विद्यालयों के विद्यार्थी भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। – सीएसए में यूपी दिवस पर आयोजित समारोह में खालसा बालिका इंटर कॉलेज हरजिंदर नगर पूर्णा देवी खन्ना बालिका इंटर कॉलेज खालसा बालिका इंटर कॉलेज गोविंद नगर पालिका इंटर कॉलेज और ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
Leave a Reply